एक्सपर्ट भी हैरान आखिर दिल्ली में कैसे पहुंच गया उत्तराखंड का किंग कोबरा, देखें VIDEO

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के वीडियो में सांप को सुरक्षित बचाए जाने के बाद आसपास मौजूद लोग तालियां बजाते हुए दिखाई दे रहे हैं. कई लोगों ने अपने घरों की बालकनी से भी ये रेस्क्यू ऑपरेशन देखा. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

दिल्ली के चाणक्यपुरी में मंगलवार को वन और वन्यजीवन विभाग ने एक किंग कोबरा को रेस्क्यू किया, जो एक पेड़ पर दिखाई दिया था. वन विभाग अधिकारियों ने बताया कि यह पहली बार है जब दिल्ली में किंग कोबरा को देखा गया है. चूंकि जहरीला सांप निर्माणाधीन उत्तराखंड भवन के बाहर मिला है, इसलिए अधिकारियों को संदेह है कि शायद कोबरा उत्तराखंड से निर्माण सामग्री लेकर आ रहे किसी वाहन में आया होगा. 

इस सांप को अंतर्राष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ (आईयूसीएन) की संकटग्रस्त प्रजातियों की लाल सूची में एक संवेदनशील प्रजाति के रूप में सूचीबद्ध किया गया है. वेस्ट वाइल्डलाइफ डिविजन के डिप्टी रेंज ऑफिसर राजेश टंडन ने कहा, "जब हमें पता चला कि एक सांप मिला है तो हम तुरंत मौके पर पहुंचे. एक पेड़ पर लगभग 10 फीट लंबा किंग कोबरा चढ़ा हुआ था."

इसके बाद वन विभाग ने दिल्ली फायर सर्विस से दो फायर टेंडरों को मंगवाया. वन्यजीव टीम ने फायर टेंडर से हाइड्रोलिक सीढ़ी का इस्तेमाल करके उस शाखा तक पहुंचने की काम किया, जहां कोबरा छिपा बैठा था. सांप के हुक का इस्तेमाल करके, टीम ने सफलतापूर्वक सांप को बचाया. टंडन ने कहा, "यह एक चुनौतीपूर्ण बचाव अभियान था."

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के वीडियो में सांप को सुरक्षित बचाए जाने के बाद आसपास मौजूद लोग तालियां बजाते हुए दिखाई दे रहे हैं. कई लोगों ने अपने घरों की बालकनी से भी ये रेस्क्यू ऑपरेशन देखा. 

फिलहाल किंग कोबरा को वन विभाग ने रेस्क्यू फैसिलिटी में रखा है. राजेश टंडन ने कहा, "यह पहली बार है जब दिल्ली में किंग कोबरा को देखा गया है. माना जा रहा है कि सांप उत्तराखंड से किसी वाहन के जरिए दिल्ली आ गया." उन्होंने यह भी बताया कि सांप को उत्तराखंड के राजाजी नेशनल पार्क में छोड़ा जाएगा क्योंकि दिल्ली जैसी जगह उनका प्राकृतिक आवास नहीं है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Budget 2025: Former Finance Minister P Chidambaram ने बजट में Tax छूट को लेकर कही ये बात
Topics mentioned in this article