10 करोड़ लोगों ने नहीं ली कोविड टीके की दूसरी खुराक, निकल गया टाइम, जानें- बच्चों को वैक्सीन कब?

देश में अभी भी रोजाना 13 हजार से 15 हजार केस आ रहे हैं. संतोष की बात यह है कि 6 से 8 महीने में कोई नया वेरियंट नहीं आया है. कुछ लोगों को एक्स्ट्रा डोज देने की भी तैयारी हो रही है. सूत्रों के मुताबिरक, एडिशनल डोज वालों की लिस्ट तैयार की जा रही है, इसमें ज्यादा बुजुर्ग हैं.

Advertisement
Read Time: 6 mins

देश में लगभग 95% लोगों को फ्री वैक्सीन दी गयी है. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत देश में कोविड वैक्सीन (Covid Vaccine) खुराक का आंकड़ा आज 100 करोड़ को पार कर जाएगा. सरकार इसे ऐतिहासिक दिन के तौर पर मना रही है लेकिन चिंता की बात यह भी है कि 10 करोड़ लोगों ने कोविड टीके की दूसरी खुराक नहीं ली, जबकि उसकी समय-सीमा निकल चुकी है.

भारत मे 16 जनवरी 2021 से राष्ट्रीय टीकाकरण की शुरुआत हुई थी. इसके तहत 18 साल से ऊपर की आबादी को वैक्सीन दी जा रही है. देश में 18 साल से ऊपर की आबादी करीब 94 करोड़ है. इस आबादी के 75% लोगों को पहली डोज दी जा चुकी है, जबकि इस आबादी समूह के 30 फीसदी लोग ऐसे हैं जिन्हें दोनो डोज दी जा चुकी है.

Advertisement

वैक्सीन की 100 करोड़ डोज : सबसे बड़ा खादी का तिरंगा आज लाल किले पर फहराया जाएगा

सरकार ने दिसम्बर 2021 तक सभी वयस्क आबादी यानी  94 करोड़ लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा है. यानी 25% पॉपुलेशन को जल्द से जल्द टीका देने का टार्गेट है. सरकार की कोशिश है कि जल्द से जल्द दूसरी डोज लोगों को दी जा जाय.

देश में लगभग 95% लोगों को फ्री वैक्सीन दी गयी है. 7 बिलियन आबादी वाले विश्व मे 1 बिलियन डोज भारत मे लगी है. देश में जुलाई में वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज हुई है. बच्चों के वैक्सीनेशन पर अभी विचार चल रहा है. स्वस्थ बच्चों में टीकाकरण की शुरुआत अगले साल की पहली तिमाही में हो सकती है. फिलहाल बूस्टर या तीसरी डोज देने का मामला अभी डिस्कशन में है.

मिशन 100 करोड़ वैक्सीनेशन : भारत में पिछले 50 दिन में ही लगीं 44 करोड़ कोरोना वैक्सीन

देश में अभी भी रोजाना 13 हजार से 15 हजार केस आ रहे हैं. संतोष की बात यह है कि 6 से 8 महीने में कोई नया वेरियंट नहीं आया है. कुछ लोगों को एक्स्ट्रा डोज देने की भी तैयारी हो रही है. सूत्रों के मुताबिरक, एडिशनल डोज वालों की लिस्ट तैयार की जा रही है, इसमें ज्यादा बुजुर्ग हैं.