दिल्‍ली में कोरोना का खौफ : 24 घंटों में आए 2136 नए मामले, 10 लोगों की मौत

दिल्‍ली में कोरोना के मामलों और पॉजिटिविटी रेट बढ़ने के बीच अब कोविड के नियमों को सख्‍ती से लागू किया जा रहा है

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
दिल्‍ली में कोरोना के मामलों की संख्‍या में पिछले कुछ दिनोंं में इजाफा हुआ है
नई दिल्‍ली:

Delhi corona cases update: देश की राजधानी दिल्‍ली में कोरोना के मामलों की बढ़ती संख्‍या चिंता का कारण बनती जा रही है. दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के दो हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं जबकि 10 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है. कोरोना पॉजिटिविटी रेट15.02% रही.यह लगातार 10वां दिन है जब दिल्‍ली में एक दिन में दो हजार से अधिक केस दर्ज किए गए हैं. दिल्‍ली में मंगलवार को कोविड-19 के 2726 केस दर्ज किए गए थे जबकि छह लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई थी. बुधवार को 2146 केस दर्ज हुए थे जबकि आठ लोगों की जान इस संक्रमण के कारण गई थी. गुरुवार को गुरुवार को कोरोना के 2,726 मामले दर्ज हुए थे जबकि कोरोना संक्रमण के चलते छह लोगों की मौत हुई थी. 

गौरतलब है कि दिल्‍ली में कोरोना के मामलों और पॉजिटिविटी रेट बढ़ने के बीच कोविड के नियमों को सख्‍ती से लागू किया जा रहा है.अधिकारियों ने मास्‍क की अनिवार्यता को सख्‍ती से लागू करने और इसका उल्‍लंघन करने वालों पर 500 रुपये का जुर्माना लगाने के लिए टीम का गठन करना शुरू किया है. राजस्‍व विभाग के एक वरिष्‍ठ अधिकारी ने कहा कि डिस्ट्रिक्‍ट मजिस्‍ट्रेटों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि मामलों में कमी आने के बाद जो ढिलाई हुई, उसे दुरुस्‍त किया जाए और सार्वजनिक स्‍थलों पर मास्‍क पहनने का नियम सख्‍ती से लागू किया जाए. 

उधर, भारत में भी कोरोना के मामलों में मामूली बढ़ोत्‍तरी हुई है. . पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के  16,561 मामले सामने आए और 49 लोगों की मौत हुई. देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या अब 44, 223, 557 हो गई है. वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 123, 535 हो गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 18,053 लोग ठीक हुए. अब तक कुल 43, 537,094 लोग ठीक हो चुके हैं. अब तक कुल 526,928 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 17,72,441 वैक्सीनेशन हुआ. अब तक कुल 2,07,47,19,034 वैक्सीनेशन हो चुका है.

Advertisement

* 'दाना डालकर फंसाते हैं' : अरविंद केजरीवाल पर 'रेवड़ी कल्चर' को लेकर BJP के संबित पात्रा
* "'नरेंद्र मोदी बन गए तो नीतीश भी बन सकते हैं PM', सोनिया गांधी संग मीटिंग से पहले बोले तेजस्वी
* 'धरना दे रहे कश्मीरी पंडित कर्मियों को वेतन नहीं', BJP सांसद ने सरकारी बेरुखी पर केंद्र से पूछे सवाल

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan घायल शेर की तरह आए और हीरो की तरह अस्पताल से निकले, दिल जीत लिया | MetroNation@10