देश में कोरोना महामारी (Pandemic) की तीसरी लहर का प्रकोप तेजी से बढ रहा है. पूरे देश में रोजाना कोरोना सक्रिय मामलों ने बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना (Coronavirus) के 10,549 नए केस सामने आए और 488 लोगों की मौत हुई. कोरोना के अब तक कुल मामलों की संख्या 34,555, 431 हो चुकी है. वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 110,133 है. उधर दक्षिण भारत में कोरोना महामारी के अब तक सबसे अधिक मामले दर्ज किये जा चुके है. जहां कर्नाटक (Karnataka) में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा 402 नए मामले सामने आए और राज्य में अब तक महामारी से छह मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 29,94,963 हो गए तथा मृतकों की संख्या 38,193 पर पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया कि अभी राज्य में कोविड-19 (covid-19) के 6,611 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक 29,50,130 लोग ठीक हो चुके हैं. कर्नाटक में अब तक 5,29,98,710 नमूनों (samples) की जांच की जा चुकी है.
दुसरी तरफ, ओडिशा में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 219 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 10,48,228 हो गए. एक दिन पहले संक्रमण के 116 अधिक मामले सामने आए थे. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई. संबलपुर के वीर सुरेंद्र साई चिकित्सा विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान में संक्रमित छात्रों की संख्या बढ़कर 56 हो गई है, जो कल 54 थी. अस्पताल के अधिकारियों को शक है कि हाल में आयोजित हुए वार्षिकोत्सव के दौरान छात्र संक्रमित हुए होंगे. राज्य के खुर्दा और झारसुगुड़ा जिले में कोविड-19 से दो और मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या 8,403 पर पहुंच गई है. खुर्दा में सामने आए संक्रमण के नए मामलों में 32 मरीज 18 साल से कम उम्र के हैं. ओडिशा में लगभग 2.76 करोड़ लोगों को कोविड रोधी टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है और डेढ़ करोड़ लोग दूसरी खुराक ले चुके हैं.
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 230 नए मामले सामने आये है और तीन मरीजों अपनी जान गवां चुके है. नगर निकाय के एक अधिकारी ने बताया कि शहर में कुल मामले बढ़कर 7,62,185 हो गए हैं और मृतकों की संख्या 16,322 पर पहुंच गई है. एक दिन पहले मुंबई में संक्रमण के 179 मामले सामने आए थे और चार मरीजों की मौत हो गई थी. महानगर में अभी कोविड-19 के 2,343 मरीज उपचाराधीन हैं.
महाराष्ट्र में कोविड के टीके को लेकर हिचक, सलमान खान से मांगी गई मदद!