उत्तर प्रदेश: झांसी में पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव की डेढ़ अरब की संपत्ति जब्त

राजस्व विभाग और नवाबाद पुलिस टीम ने क्षेत्र में पहुंचकर डुगडुगी बजाकर ऐलान किया और पूर्व विधायक दीप नारायण की अर्जित की गई संपत्ति जब्त की.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पूर्व विधायक की संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है.
झांसी (यूपी):

उत्तर प्रदेश के झांसी की नवाबाद थाना पुलिस ने समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव की करीब डेढ़ अरब की संपत्ति जब्त की है. जानकारी के मुताबिक कुख्यात अपराधी लेखराज को पुलिस कस्टडी से छुड़ाने के आरोप में समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव जेल में बंद हैं.

दीप नारायण सिंह यादव पर पूर्व में दर्जनों मुकदमों में पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की है. इसी क्रम में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार और एसएसपी राजेश एस के निर्देशन में राजस्व विभाग और नवाबाद पुलिस टीम ने क्षेत्र में पहुंचकर डुगडुगी बजाकर ऐलान किया और पूर्व विधायक दीप नारायण की अर्जित की गई संपत्ति जब्त की.

पूर्व विधायक की करगुवाजी, सालासर कॉलोनी, मून सिटी के आसपास और अन्य चिन्हित करीब डेढ़ अरब की संपत्ति कुर्क की कार्रवाई की गई. अभी पुलिस और राजस्व विभाग की टीम लगातार पूर्व विधायक की संपत्ति में जमीनों को जब्त करने की कार्रवाई करती जा रही है.

Featured Video Of The Day
Ind Vs Pak Final: क्यों सुर्खियों में रहा Asia Cup 2025?|Viral Moments|#nohandshake #suryakumaryadav