UP Assembly Election: दूसरे चरण में  रामपुर सीट से सबसे धनी उम्मीदवार के पास 296 करोड़ रुपये की संपत्ति

उत्तर प्रदेश विधानसभा (UP Assembly Election) चुनाव के दूसरे चरण में सबसे धनी उम्मीदवार के पास 296 करोड़ रुपये की संपत्ति है, वहीं एक निर्दलीय उम्मीदवार के पास 6,700 रुपये की संपत्ति है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
कांग्रेस उम्मीदवार नवाब काजिम अली खान ने अपनी कुल संपत्ति 296 करोड़ रुपये बताई है
नोएडा:

उत्तर प्रदेश विधानसभा (UP Assembly Election) चुनाव के दूसरे चरण में सबसे धनी उम्मीदवार के पास 296 करोड़ रुपये की संपत्ति है, वहीं एक निर्दलीय उम्मीदवार के पास 6,700 रुपये की संपत्ति है. एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के नौ जिलों अमरोहा, बरेली,बिजनौर, बदायूं,मुरादाबाद, रामपुर,सहारनपुर,संभल और शाहजहांपुर में 55 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को मतदान (Voter) होना है. ‘द उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच एडं असोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स' (एडीआर) की एक रिपोर्ट में कहा गया कि उन्होंने दूसरे चरण के 586 में से 584 उम्मीदवारों के हलफनामो का आकलन किया है.

पहले चरण में बीजेपी का सफाया हुआ, दूसरे चरण में भी मिलेगी हार : NDTV से बातचीत में अखिलेश यादव का दावा

रिपोर्ट के अनुसार रामपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस (Congress) उम्मीदवार नवाब काजिम अली खान ने अपनी कुल संपत्ति 296 करोड़ रुपये बताई है और इस हिसाब से वह सबसे अमीर उम्मीदवार हैं. उनके बाद बरेली कैंट सीट से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार सुप्रिया एरन के पास 157 करोड़ रुपये, नौगवां सीट से बीजेपीके देवेंद्र नागपाल के पास 140 करोड़ रुपये की संपत्ति है. वहीं शाहजहांपुर सीट से निर्दलीय उम्मीदवार संजय कुमार ने केवल 6,700 रुपये की संपत्ति घोषित की है.

UP Election : 2017 में बीजेपी को बहुमत दिलाने वाले पश्चिमी यूपी में इस बार अलग हैं सियासी हालात

रिपोर्ट के अनुसार आम आदमी पार्टी के विशाल कुमार (नेहताऊर सीट) के पास 13,500 रुपये और उस्माल मलिक (सहारनपुर नगर) के पास 15,000 रूपए की संपत्ति है. प्रमुख दलों में, बीजेपी के 53 उम्मीदवारों में से 52 (या 98 प्रतिशत), समाजवादी पार्टी के 52 उम्मीदवारों में से 48 (या 92 प्रतिशत), बसपा के 55 उम्मीदवारों में से 46 (या 84 प्रतिशत), रालोद के तीन उम्मीदवारों में से दो (या 67 प्रतिशत), कांग्रेस के 54 उम्मीदवारों में से 31 (या 57 प्रतिशत) और आम आदमी पार्टी के 49 में से 16 (या 33 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने एक करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की है.

खबरों की खबर : उत्तर प्रदेश का चुनाव बदलाव का चुनाव, NDTV से अखिलेश यादव ने कहा

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Akhilesh Yadav Exclusive: NDTV पर अखिलेश का दावा- Tejashwi Yadav बनेंगे Bihar के CM | Elections
Topics mentioned in this article