सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जजों के खिलाफ अपमानजनक पोस्ट को लेकर दो वकील और एक कारोबारी गिरफ्तार

सीबीआई ने हाल ही में इस सिलसिले में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 10 ठिकानों पर छापे मारे थे, जिनमें इन आरोपियों एवं संदिग्धों के कार्यालय एवं आवासीय परिसर मौजूद हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
आंध्रप्रदेश हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने दो अधिवक्ताओं और एक कारोबारी को शनिवार को हिरासत में लिया था.
नई दिल्ली:

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक पोस्ट ऑनलाइन डालने की जांच के सिलसिले में दो वकीलों और एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. आंध्रप्रदेश उच्च न्यायालय के आदेश पर इस मामले की जांच के सिलसिले में सीबीआई ने अधिवक्ताओं -एम चंद्रशेखर राव और कलानिधि गोपालकृष्णन- तथा कारोबारी गुंटा रमेश राव को शनिवार को हिरासत में लिया था.

जिसका नाम FIR में नहीं है, वह कार्यवाही रद्द करने का अनुरोध नहीं कर सकता: सुप्रीम कोर्ट

सीबीआई ने हाल ही में इस सिलसिले में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 10 ठिकानों पर छापे मारे थे, जिनमें इन आरोपियों एवं संदिग्धों के कार्यालय एवं आवासीय परिसर मौजूद हैं.

एक बयान में कहा गया है, ‘‘केंद्रीय जांच ब्यूरो ने कथित तौर पर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर साक्षात्कार/ सोशल मीडिया/ पोस्ट/ भाषणों के माध्यम से माननीय न्यायाधीशों और न्यायपालिका को जानबूझकर निशाना बनाने में शामिल आरोपियों के खिलाफ कई मामले/प्राथमिकियां दर्ज की गयी हैं, क्योंकि ये लोग आदेश देने या फैसले जारी करने में कथित दुर्भावनापूर्ण आदेशों को जिम्मेदार ठहराते हैं. आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के आदेश पर मामले / प्राथमिकी दर्ज की गई हैं.''

"CAA प्रदर्शनकारियों के खिलाफ जारी नोटिस वापस लो वर्ना..." UP सरकार को SC की फटकार | पढ़ें

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Raghunathpur Politics: रघुनाथपुर से Osama का पूरा संदेश समझिए | Bihar Elections 2025
Topics mentioned in this article