कोंग्रेस प्रतियाशी नवाबजादा हैदर अली खान हमजा मियां ने पार्टी का दामन छोड़ दिया है.
                                                                                                            
                                        
                                            
                                                                                        लखनऊ: 
                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                  
                                    
                                                                                                                    
                                        उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और झटका लगा है. स्वार टांडा विधानसभा सीट से कांग्रेस के घोषित प्रत्याशी नवाबजादा हैदर अली खान उर्फ हमजा मियां ने पार्टी का दामन छोड़ दिया है. वे अपना दल में शामिल हो गए हैं. नवाबजादा ने अपने फेसबुक पेज पर केंद्रीय कैबिनेट मंत्री अनुप्रिया पटेल के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए यह घोषण की.
नवाबजादा हैदर अली खान ने अपनी पोस्ट में लिखा, "मुझे घोषणा करते हुए ख़ुशी हो रही है कि मैंने आज दिल्ली जाकर केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की उपस्थिति में अपना दल (एस) की सदस्यता ग्रहण की". वे भाजपा के गठबंधन अपना दल से चुनाव लड़ सकते हैं. खबर है कि वे आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह आजम के विरुद्ध चुनाव लड़ रहे हैं.














