जल-बिजली विभाग के कर्मचारी फ्रंटलाइन वर्कर, पहले दी जाएगी कोरोना वैक्सीन : सत्येंद्र जैन

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) ने बताया कि जल बोर्ड और बिजली विभाग के कर्मचारियों को फ्रंटलाइन वर्कर्स की श्रेणी में रखा गया है.

Advertisement
Read Time: 26 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) ने जल बोर्ड और बिजली विभाग के कर्मचारियों को फ्रंटलाइन वर्कर्स की श्रेणी में रखने पर उन्होंने कहा, 'कल दिल्ली सरकार ने आदेश दिए हैं कि जल बोर्ड के कर्मचारी हैं पानी और सीवरेज के, वो और जो इलेक्ट्रिसिटी के कर्मचारी हैं उनको भी फ्रंटलाइन वर्कर की लिस्ट में रखा जाए और फर्स्ट फेज की वैक्सीनेशन में वैक्सीन (COVID-19 Vaccine) दी जाए. जब लॉकडाउन किया गया था, तब सारे बिजली कर्मचारी ड्यूटी पर थे और सारे ही जल बोर्ड के कर्मचारी भी ड्यूटी पर थे, इसलिए उनको फ्रंटलाइन में रखा गया है. पुलिस और सिविल डिफेंस को पहले से ही रखा गया है, उसी तरह से इनको भी फ्रंटलाइन वर्कर्स की श्रेणी में रखा जाएगा. वैक्सीनेशन के लिए इनकी भी लिस्ट तैयार की जा रही है.'

सत्येंद्र जैन ने दिल्ली में कोरोनावायरस (Coronavirus) मामलों पर कहा, 'कल 1617 केस आए हैं, ये बड़े संतोष की बात है कि दिल्ली से कोरोना का प्रकोप कम होता जा रहा है. कल पहली बार 2 फीसदी से कम पॉजिटिविटी रही है. मई के बाद कभी इतनी कम कभी नहीं गई है और ये शायद अब तक की सबसे कम पॉजिटिविटी रही है. कल 1.9 फीसदी पॉजिटिविटी रही है और मैं फिर भी लोगों से निवेदन करना चाहूंगा कि मास्क जरूर लगाएं. मास्क का अभियान जो दिल्ली सरकार ने चलाया है, उसका भी असर लगता है.'

Delhi में कोरोना के 45 फीसदी बेड खाली, अभी और बढ़ाई जाएगी संख्या : सत्येंद्र जैन

ICU बेड की कमी पर जैन ने कहा, 'ICU बेड लगभग 50 फीसदी उपलब्ध हैं लेकिन कुछ अस्पतालों में जैसे कुछ बड़े प्राइवेट अस्पतालों में ऑक्यूपेंसी 80-90 प्रतिशत है. ओवरऑल ऑक्यूपेंसी 50 फीसदी है.' दिल्ली में टेस्ट की संख्या बढ़ाए जाने पर उन्होंने कहा, अब पॉजिटिविटी काफी कम हो गई है. WHO का कहना है कि 8 फीसदी से कम होनी चाहिए पॉजिटिविटी. इतने तक टेस्ट को लेकर जाओ और ऑप्टिमम 5 फीसदी है. अगर टेस्ट इतने हो रहे हैं कि 5 फीसदी पॉजिटिविटी आ रही है, हमारी 2 फीसदी है तो अभी इंतजार करते हैं कि ये कब तक रहता है. पिछले 5 दिन से पॉजिटिविटी 3 फीसदी से कम है, पिछले 15 दिन से पॉजिटिविटी 5 फीसदी से कम है तो इसका मतलब निश्चित तौर पर डाउन ट्रेंड है.'

Advertisement

किसान आंदोलन पर बोले सत्येंद्र जैन- कोई खुशी से दिल्ली नहीं आया, सबको आवाज रखने का हक

कोरोना की तीसरी लहर पर स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा, 'तीसरी वेव, ये नहीं कह सकते कि खत्म हो गई है क्योंकि केस तो अभी भी आ रहे हैं, 2 फीसदी ही सही. कोरोना तो अब बाकी बहुत सारी बीमारियों की तरह चलेगा लेकिन ये कह सकते हैं कि उसका जो बहुत बड़ा प्रकोप था, वो थोड़ा कम लगता है. WHO के मानकों के हिसाब से हमारी 2 फीसदी पॉजिटिविटी आ रही है तो ठीक लग रहा है. वैक्सीनेशन को लेकर भी तैयारियां पूरी हैं.'

Advertisement

अगर कोरोना की वैक्सीन सफल होती है, तो सबको दी जानी चाहिए : सत्येंद्र जैन

MCD पर घोटाले का आरोप और मेयर का धरना प्रदर्शन पर वह बोले, 'धरने का कारण सबको पता है. किसान आंदोलन को डीरेल करने की वजह से ताकि 2 जगह फोकस हो जाए. टाइमिंग देखिए, जिस दिन अरविंद केजरीवाल किसानों से मिलने सिंघू बॉर्डर गए, इधर इन्होंने धरना बिठा दिया. इनका तरीका देखिए, मेरे घर पर कल खूब सारे लोग आ गए नारे लगाने, उन्हें अनुमति है लेकिन मुझे खुद आने के लिए नाम बताना पड़ता है. पूरी सड़क को बंद किया हुआ है लेकिन बीजेपी वाले 100 लोग भी आते हैं तो उनको इजाजत है. ये जानबूझकर कराया जा रहा है. बीजेपी का धरना पॉलिटिकल धरना है, सिर्फ पॉलिटिक्स करने के लिए है.'

Advertisement

दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति में सुधार, कोरोना से मौतों में भी आई कमी

किसान कानून (Farm Laws) को लेकर BJP की महापंचायत के सवाल पर जैन ने कहा, 'सिंघू और टिकरी बॉर्डर पर कर लें अगर पंचायत करनी है तो. आग लगी है यहां और पानी डाल रहे हैं वहां. बड़ी अजीब बात है. वहां जाइए और उनसे बात करिए. बात करने की भी क्या जरूरत है, ये बहुत स्पष्ट है कि जो कृषि कानून है उनको वापस ले लें. इतनी अहंकार की आवश्यकता क्या है. जल्द से जल्द वापस ले लीजिए, काम खत्म हो जाएगा.'

Advertisement

VIDEO: कोवैक्सीन पूरी तरह से भारतीय, शुरुआती ट्रायल में सुरक्षित पाई गई है : रणदीप गुलेरिया

Featured Video Of The Day
Haryana Elections: BJP और Congress का Manifesto, किसका देगी जनता साथ? | NDTV Cafe