अखिलेश यादव और आज़म ख़ान ने लोकसभा से दिया इस्तीफ़ा, नेता विपक्ष बन सकते हैं सपा प्रमुख

दोनों नेताओं ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में हिस्सा लिया था. अखिलेश यादव मैनपुरी की करहल सीट से और आजम खान रामपुर से विधायक बने थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अखिलेश यादव और आज़म ख़ान ने लोकसभा की सदस्यता से दिया इस्तीफ़ा....

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उनके साथ ही सपा नेता और पूर्व मंत्री आजम खान (Azam Khan) ने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.दोनों की नेताओं ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में हिस्सा लिया था. अखिलेश यादव मैनपुरी की करहल सीट से और आजम खान रामपुर से विधायक बने थे. कहा जा रहा है कि अखिलेश यादव नेता विपक्ष बन सकते हैं.

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव ने करहल सीट पर डॉ एसपी सिंह बघेल को हरा दिया था. चुनाव नतीजों में बीजेपी को जहां बहुमत मिला, वहीं सपा भी 100 सीटों का आंकड़ा पार कर दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है.

दरअसल, विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही चर्चा चल रही थी अखिलेश यादव विधायकी छोड़ेंगे या लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देंगे. आज लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देकर उन्होंने इन चर्चाओं को विराम दे दिया है. 

बता दें कि अखिलेश यादव सोशल मीडिया के माध्य से भी बीजेपी पर निशाना साधते रहे हैं. उन्होंने ट्वीट किया है कि भाजपा राज में लोकतंत्र की रक्षा की अपेक्षा करना, दिन में तारे ढूंढना है. ये बाहुबल का घोर निंदनीय रूप है या तो पर्चा नहीं भरने दिया जाएगा या चुनाव को प्रभावित किया जाएगा या परिणामों को. हार का डर ही जनमत को कुचलता है.

Featured Video Of The Day
Mokama Murder Case पर NDTV से बोले Surajbhan Singh,'चुनाव में कुछ भी हो लेकिन लोग सुरक्षा चाहते हैं'
Topics mentioned in this article