राजस्थान में COVID-19 के 9849 नए केस, 139 और मरीजों की मौत

राजस्थान (Rajasthan) में बुधवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) के 9,849 नये मामले सामने आये हैं, जबकि घातक संक्रमण से 139 और लोगों की मौत हो गई.

Advertisement
Read Time: 19 mins
जयपुर:

राजस्थान (Rajasthan) में बुधवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) के 9,849 नये मामले सामने आये हैं, जबकि घातक संक्रमण से 139 और लोगों की मौत हो गई, जिससे राज्य में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 7219 तक पहुंच गई. चिकित्सा विभाग की ओर से बुधवार शाम को जारी आंकड़ों के अनुसार, राज्य में कोरोना संक्रमण से 16,039 लोगों के उबरने के बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कमी आई है. विभाग के अनुसार, जयपुर में 2,338, अलवर में 646, उदयपुर में 550, कोटा में 530, जोधपुर में 524, सीकर में 417, बीकानेर में 399 नये मामले सामने आए हैं.

पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस संक्रमित 139 लोगों की मौत हो गई. राज्य में अब तक इस घातक बीमारी से कुल 7219 लोगों की मौत हो चुकी है. आंकड़ों के अनुसार, राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,53,126 है. मंगलवार को यह संख्या 1,59,455 थी. रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को 16,039 लोग ठीक हुए. राज्य में अब तक 7,29,168 लोग इस संक्रमण से उबर चुके हैं.

अब लोग घर में कर सकेंगे कोरोना की जांच, ICMR ने टेस्ट किट को दी मंजूरी

बताते चलें कि राजस्थान सरकार ने कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों में सामने आ रहे है म्यूकर माइकोसिस (ब्लैक फंगस) रोग को बुधवार को महामारी घोषित कर दिया. राज्य के चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग ने इस बारे में अधिसूचना जारी की. प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा अखिल अरोरा द्वारा जारी इस अधिसूचना के अनुसार कोरोना संक्रमण के प्रभाव के कारण म्यूकर माइकोसिस (ब्लैक फंगस) के मरीजों की संख्या में निरंतर वृद्धि, ब्लैक फंगस के कोरोना संक्रमण के दुष्प्रभाव के रूप में सामने आने, कोविड-19 व ब्लैक फंगस का एकीकृत व समन्वित उपचार किए जाने के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है.

Advertisement

Black Fungus: दिल्ली में ब्लैक फंगस के इंजेक्शन की कमी, हरकत में आई सरकार

राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 की धारा 3 की सहपठित धारा 4 के तहत म्यूकर माइकोसिस (ब्लैक फंगस) को संपूर्ण राज्य में महामारी व अधिसूचनीय रोग अधिसूचित किया गया है. उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कुछ दिन पहले राजस्थान सहित देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके मरीजों में म्यूकर माइकोसिस (ब्लैक फंगस) बीमारी के मामले सामने आने को चिंता जताई थी.

Advertisement

VIDEO: कोविड इलाज से 'प्लाज्मा थेरेपी' हटाने के क्या हैं मायने, क्यों लिया गया फैसला? जानें...

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar: Nawada की घटना को लेकर Jitan Ram Manjhi और Tejashwi Yadav क्यों हैं आमने-सामने?