PM मोदी ने सिख संतों को दी श्रद्धांजलि, कहा- देश उनका बलिदान यूं ही नहीं भुला सकता, 'हम उनके कर्जदार'

Mann Ki Baat: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आगे कहा, 'अत्याचारी चाहते थे कि साहिबजादे अपनी आस्था छोड़ दें, महान गुरु परंपरा की सीख छोड़ दें. लेकिन, हमारे साहिबजादों ने इतनी कम उम्र में भी गजब का साहस दिखाया, इच्छाशक्ति दिखाई.'

Advertisement
Read Time: 24 mins
P
नई दिल्ली:

नए कृषि कानूनों (Farm Laws) को वापस लेने की मांग पर अड़े किसानों के आंदोलन का आज (रविवार) 32वां दिन है. किसान आंदोलन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज इस साल की आखिरी 'मन की बात' (Mann Ki Baat) की. अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात में पीएम मोदी ने 'वोकल फॉर लोकल', कोरोनावायरस (Coronavirus) समेत सिखों के गुरु गोविंद सिंह का भी जिक्र किया. पीएम ने कहा, 'हमारे देश में आतताइयों से, अत्याचारियों से, देश की हजारों साल पुरानी संस्कृति, सभ्यता, हमारे रीति-रिवाज को बचाने के लिए, कितने बड़े बलिदान दिए गए हैं, आज उन्हें याद करने का भी दिन है. आज के ही दिन गुरु गोविंद जी के पुत्रों, साहिबजादे जोरावर सिंह और फतेह सिंह को दीवार में जिंदा चुनवा दिया गया था.'

पीएम मोदी ने आगे कहा, 'अत्याचारी चाहते थे कि साहिबजादे अपनी आस्था छोड़ दें, महान गुरु परंपरा की सीख छोड़ दें. लेकिन, हमारे साहिबजादों ने इतनी कम उम्र में भी गजब का साहस दिखाया, इच्छाशक्ति दिखाई. दीवार में चुने जाते समय, पत्थर लगते रहे, दीवार ऊँची होती रही, मौत सामने मंडरा रही थी, लेकिन, फिर भी वो टस-से-मस नहीं हुए. इस शहादत ने संपूर्ण मानवता को, देश को, नई सीख दी. आज ही के दिन गुरु गोविंद सिंह जी की माता जी, माता गुजरी ने भी शहादत दी थी. लोग, श्री गुरु गोविंद सिंह जी के परिवार के लोगों के द्वारा दी गई शहादत को बड़ी भावपूर्ण अवस्था में याद करते हैं.'

PM मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम के दौरान किसानों ने थाली बजाकर किया विरोध; 10 बड़ी बातें

प्रधानमंत्री ने आगे कहा, 'मेरे प्यारे देशवासियों, अब मैं एक ऐसी बात बताने जा रहा हूं, जिससे आपको आनंद भी आएगा और गर्व भी होगा. भारत में लेपर्ड्स यानी तेंदुओं की संख्या में, 2014 से 2018 के बीच, 60 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी हुई है. 2014 में, देश में, लेपर्ड्स की संख्या लगभग 7,900 थी, वहीं 2019 में इनकी संख्या बढ़कर 12,852 हो गई.देश के अधिकतर राज्यों में, विशेषकर मध्य भारत में तेंदुओं की संख्या बढ़ी है. तेंदुए की सबसे अधिक आबादी वाले राज्यों में, मध्यप्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र सबसे ऊपर हैं. यह एक बड़ी उपलब्धि है.'

Advertisement

PM मोदी ने 25 बार की कृषि कानून पर बात, 5 महीनों में 1.37 लाख वेबीनार, फिर भी गतिरोध बरकरार

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा, 'हमें वोकल फॉर लोकल की भावना को बनाए रखना है, बचाए रखना है और बढ़ाते ही रहना है. आप हर साल न्यू ईयर रेज़ोल्यूशन लेते हैं, इस बार एक रेज़ोल्यूशन अपने देश के लिए भी जरुर लेना है.'

Advertisement

VIDEO: PM मोदी ने 'मन की बात' में गुरु गोविंद सिंह को किया याद

Advertisement
Featured Video Of The Day
Haryana Elections: BJP और Congress का Manifesto, किसका देगी जनता साथ? | NDTV Cafe