सोनम कपूर के दिल्ली के घर में 2.47 करोड़ की चोरी के मामले में नर्स हुई पति सहित अरेस्ट

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने  बताया कि दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने नई दिल्ली जिले की विशेष कर्मचारी शाखा की एक टीम के साथ मंगलवार रात सरिता विहार में छापेमारी की. उन्होंने अपर्णा और उनके पति दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सोनम कपूर के दिल्ली वाले घर पर हुई चोरी के मामले में पति-पत्नी अरेस्ट
नई दिल्ली:

एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) की सास के घर पर चोरी के मामले में पुलिस ने एक दंपत्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपियों का नाम नरेश और अपर्णा है, जो पति-पत्नी हैं. अपर्णा नर्स का काम करती है, जिसका सोनम कपूर की सास सरला कपूर के घर पर आना जाना था. इन्होंने धीरे-धीरे ज्वैलरी और कैश मिलाकर 2.47 करोड़ की चोरी की. सोनम कपूर की सास का घर नई दिल्ली स्थित अमृता शेरगिल मार्ग पर है. अपर्णा सास की देखभाल करती हैं और उसके पति नरेश शकरपुर की एक निजी फर्म में अकाउंटेंट हैं.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने  बताया कि दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने नई दिल्ली जिले की विशेष कर्मचारी शाखा की एक टीम के साथ मंगलवार रात सरिता विहार में छापेमारी की. उन्होंने अपर्णा और उनके पति दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने कहा कि आगे की जांच जारी है और अमृता शेरगिल मार्ग स्थित घर पर काम करने वाले ज्यादातर लोगों से पूछताछ की गई है. एफआईआर भारतीय दंड संहिता की धारा 381 (क्लर्क या नौकर द्वारा मालिक की संपत्ति की चोरी) के तहत दर्ज की गई है.

सोनम और उनके पति ने शिकायत की थी कि उनके घर से 2.4 करोड़ रुपये की कुछ नकदी और आभूषण चोरी हो गए हैं. पुलिस उपायुक्त ने कहा कि दंपति को चोरी के बारे में 11 फरवरी को पता चला था, लेकिन उन्होंने 23 फरवरी को पुलिस से इसकी शिकायत की.

ये VIDEO भी देखें- आलिया-रणबीर की मेहंदी पर पहुंचे 'लड़केवाले' 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: नीतीश की सेहत, Tejashwi vs Prashant का मुकाबला! वोटर तय करेंगे किसकी बागडोर?
Topics mentioned in this article