Kashmir Files: शो के दौरान नोएडा के GIP मॉल में हंगामा, लोगों ने फिल्म को बीच में रोकने का आरोप लगाया

हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म कश्मीर फाइल्स (Kashmir files) को लेकर नोएडा में विवाद सामने आया है. नोएडा (Noida) के सेक्टर 18 स्थित जीआईपी मॉल के सिनेमाघर में मंगलवार देर रात चल रही "द कश्मीर फाइल्स" फिल्म के दौरान हिन्दू संगठनों से जुड़े लोगों ने जमकर हंगामा किया.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
एडीसीपी ने कहा कि AC में खराबी के बाद रिपेयर करने में जो टाइम लगा उतनी देर मूवी रोकी गयी थी. 
नोएडा:

हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ''कश्मीर फाइल्स' (Kashmir files) को लेकर नोएडा में विवाद सामने आया है. नोएडा (Noida) के सेक्टर 18 स्थित जीआईपी मॉल के सिनेमाघर में मंगलवार देर रात चल रही "द कश्मीर फाइल्स" फिल्म के दौरान हिन्दू संगठनों से जुड़े लोगों ने जमकर हंगामा किया. कारण था कि फिल्म को बीच में कुछ देर के लिए मूवी को बीच में रोका गया था. लोगों का आरोप था, कि सिनेमाघर (Theatre) के मैनेजर ने बीच में फिल्म रोक दी थी. जिसके चलते उन्हें हंगामा करना पड़ा. हंगामे की सूचना मिलते पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंच गए और आरोपों को निराधार पाया. जांच से पता कि AC में खराबी होने के कारण फिल्म के बीच में कुछ देर के लिए बीच में रोका गया था.

''मोदी सरकार को आखिर कब जिम्‍मेदारियों का अहसास होगा" : कश्‍मीरी पंडितों के मुद्दे पर 'सियासी जंग' के बीच कांग्रेस का 'हमला'

जीआईपी मॉल के सिनेमाघर में द कश्मीर फाइल्स फिल्म स्कीनिग को बीच में कुछ देर के लिए रुक जाने के दौरान हंगामा कर रहे ये लोग हिन्दू संगठनों से जुड़े है. लोगों का आरोप था, कि सिनेमाघर के मैनेजर एजाज खान ने बीच मे फिल्म रोक दी थी. जिसके चलते उन्हें हंगामा करना पड़ा.हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह हंगामा कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर चुप कराया.इस संबंध में पुलिस के अधिकारियों कहना है कि जीआईपी मॉल में हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी.लोगों का आरोप था कि द कश्मीर फाइल्स मूवी को बीच में कुछ देर के लिए रोक दिया गया था. एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि जांच से पता कि AC में खराबी होने के कारण फिल्म के बीच में कुछ देर के लिए बीच में रोका गया था.

यूपी और उत्तराखंड में भी टैक्स फ्री हुई ‘द कश्मीर फाइल्स' फिल्म, राज्य सरकारों ने जारी किए निर्देश

एडीसीपी रणविजय सिंह ने कहा कि सच्चाई यही हैं कि AC में खराबी होने के बाद रिपेयर करने में जो टाइम लगा उतनी देर तक मूवी रोकी गयी थी ! इस फिल्म को लेकर लोगों भावनात्मक जुड़ाव काफी हैं इसलिए दर्शको को थोडा सा व्यवधान भी सहन नहीं हुआ और शोर मचाने लगे थे ! मामले को लेकर अभी तक किसी ने शिकायत नहीं की है. शिकायत मिलने पर जांच कराई जाएगी.

कश्‍मीर फाइल्‍स पर बोले PM मोदी, कहा- बनती रहनी चाहिए ऐसी फिल्‍में

Featured Video Of The Day
Syed Suhail: Bihar Elections में गरजे CM Yogi, कर दिया 3 बंदर वाला प्रहार | Akhilesh Yadav
Topics mentioned in this article