जम्मू-कश्मीरः मनोज सिन्हा ने कहा- प्रत्येक नागरिक को घाटी और राष्ट्र के विकास में योगदान देना चाहिए

मनोज सिन्हा ने यह भी कहा कि अगस्त 2019 के बाद जम्मू-कश्मीर की आर्थिक और सामाजिक व्यवस्था में रचनात्मक सुधार लाए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मनोज सिन्हा ने करदाताओं को आयकर विभाग का सबसे मूल्यवान सहयोगी बताया. (फाइल फोटो)
श्रीनगर:

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोमवार को कहा कि केंद्र शासित प्रदेश के साथ-साथ देश के विकास में योगदान देना घाटी के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है. सिन्हा ने यह भी कहा कि अगस्त 2019 के बाद जम्मू-कश्मीर की आर्थिक और सामाजिक व्यवस्था में रचनात्मक सुधार लाए गए हैं.

उपराज्यपाल ने कहा, ‘‘यह प्रत्येक नागरिक और प्रत्येक कारोबारी का कर्तव्य है कि वह आगे आए और केंद्र शासित प्रदेश के विकास और समृद्धि में योगदान दे. यह सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है न कि यह केवल आयकर विभाग की ही एकमात्र जिम्मेदारी है कि वह जम्मू-कश्मीर के विकास और राष्ट्र निर्माण के लिए राजस्व अर्जित करे.''

उपराज्यपाल ने एक कार्यक्रम में यह बात कही, जहां केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जम्मू-कश्मीर के कर प्रशासकों और अन्य हितधारकों के साथ बातचीत की.

सिन्हा ने करदाताओं को आयकर विभाग का सबसे मूल्यवान सहयोगी बताया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
RJD का आरोप- वोटिंग धीमी कराने के लिए काटी बिजली, Elections Commission ने दिया जवाब | Bihar Polling
Topics mentioned in this article