Gold Price Today : सोने में गिरावट के बीच खरीददारी जारी, देखिए अलग-अलग शहरों में गोल्ड का रेट

Gold Silver Price, 15th March 2021: कोरोनावायरस के प्रसार के शुरुआती दौर से सोना अब भी लगभग 11,000 के आसपास महंगा ही है. लेकिन, अगस्त, 2020 तक सोना अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था. उस वक्त सोने की कीमत 56,200 थी. लेकिन अब सोना 46,000 के स्तर पर आ गया है.

Gold Price Today : सोने में गिरावट के बीच खरीददारी जारी, देखिए अलग-अलग शहरों में गोल्ड का रेट

Gold Prices today: अपने रिकॉर्ड हाई से 12,000 रुपए प्रति ग्राम सस्ता हुआ है सोना.

नई दिल्ली:

देश में सोने के दामों में लगातार गिरावट देखी जा रही है. ट्रेडिंग में कभी-कभी हल्की बढ़त देख रहा सोना अपने रिकॉर्ड स्तर से लगभग 12,000 रुपए प्रति 10 ग्राम सस्ता हो चुका है. देश में त्योहारों और शादी का सीजन आने से सोने की खरीरददारी जारी है. हालांकि, कोरोनावायरस के प्रसार के शुरुआती दौर से सोना अब भी लगभग 11,000 के आसपास महंगा ही है. लेकिन, अगस्त, 2020 तक सोना अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था. उस वक्त सोने की कीमत 56,200 थी. लेकिन अब सोना 44,000 के स्तर पर आ गया है. कोरोना के शुरुआती दौर में सोना 37,000 रुपए प्रति 10 ग्राम की दर से बिक रहा था. 

अगर आखिरी ट्रेडिंग सेशन के मुताबिक दामों पर नजर डालें तो दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 15 मार्च की सुबह को 44,710 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 44,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी भी 1,096 रुपये लुढ़ककर 65,958 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. चांदी का पिछला बंद भाव 67,054 रुपये प्रति किलोग्राम था.

यह भी पढ़ें : Gold कितना गिरेगा औऱ क्या ये सोना खरीदने का सही समय है, जानिए 10 अहम बातें

अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट पर नजर डालें तो आज सोने की कीमत कुछ ऐसे है- (ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं)

24 कैरेट- 4,433
22 कैरेट-  4,282
18 कैरेट- 3,547
14 कैरेट- 2,948

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Good Returns वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली में 22 कैरेट के सोने की कीमत 44,170 और 24 कैरेट सोने की कीमत 48,180 चल रही है. मुंबई में 22 कैरेट सोना 43,880 और 24 कैरेट सोना 44,880 पर चल रहा है. कोलकाता में 22 कैरेट सोना 44,310 रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोना 46,950 रुपए हैं. चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 42,320 और 24 कैरेट 46,170 रुपए पर है. ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने पर हैं.