Advertisement

ईडी ने तमिलनाडु के अपराधी की 25 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की.... हत्या, डकैती समेत 15 मामलों में आरोपी

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने धनशोधन रोधी कानून के तहत तमिलनाडु (Tamil Nadu) के एक अपराधी की करीब 25 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है.

Advertisement
Read Time: 3 mins
 चेन्नई उपनगर में 79 भूमि संपत्ति कुर्क की गयी हैं जो आरोपी  शंकर के और बेनामी नामों से संबंधित है 
नई दिल्ली:

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने धनशोधन रोधी कानून के तहत तमिलनाडु (Tamil Nadu) के एक अपराधी की करीब 25 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है. तमिलनाडु का यह अपराधी हत्या, रंगदारी और डकैती के कई मामलों में नामजद है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. ईडी ने बताया कि चेन्नई उपनगर में स्थित 79 भूमि संपत्ति कुर्क की गयी हैं जो आरोपी पीपीजीडी शंकर के और बेनामी नामों से संबंधित है .इन संपत्तियों की बाजार कीमत करीब 25 करोड़ रुपये है.

ED ने प्रवीण राउत को भूमि घोटाले में गिरफ्तार किया, PMC बैंक मामले में संजय राउत की पत्नी से जुड़ा था नाम

प्रवर्तन निदेशालय ने एक बयान में कहा कि शंकर पर हत्या, जबरन वसूली, डकैती और आपराधिक साजिश जैसे अपराधों के लिए कम से कम 15 मामले दर्ज हैं और तीन आरोप पत्र दायर किये गये हैं .जांच एजेंसी ने दावा किया, ‘‘ईडी ने पीपीजीडी शंकर की विभिन्न बेनामी संपत्तियों का पता लगाया, जो उसके द्वारा जबरन वसूली से जमा की गयी नकदी से खरीदी गई थीं ... इन संपत्तियों की खरीद में नकद भुगतान के संबंध में वह कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका .यह धन वैध तरीके से नहीं आया था बल्कि विभिन्न लोगों से की गयी जबरन वसूली से आया था.''

प्रवर्तन निदेशालय ने IREO ग्रुप के MD ललित गोयल के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट

ईडी ने कहा कि आरोपी ने अपने नाम पर जनरल पावर ऑफ अटॉर्नी (जीपीए) के माध्यम से संपत्तियों को पंजीकृत करके और आधिकारिक दस्तावेजों में अपने बेनामी नामों पर स्वामित्व रखा था . इसने बताया, ‘‘जीपीए का इस्तेमाल बिक्री विलेख के विकल्प के रूप में किया गया था. उसने ऐसी संपत्तियों के लिए भुगतान किया था, लेकिन खुद को बचाने के लिए संपत्तियों को अपने नाम पर पंजीकृत नहीं किया, क्योंकि पुलिस में उसके खिलाफ कई मामले चल रहे हैं.''

दाऊद का भाई इकबाल कास्‍कर ED की गिरफ्त में, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की कार्रवाई

Featured Video Of The Day
Prashant Kishor ने बताई ये 2 वजह, Election Results 2024 में Modi ही आएंगे | Khabar Pakki Hai

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: