Covid-19 Updates : कोविड के डेली मामलों में हल्की गिरावट, एक दिन में दर्ज हुए 2.51 लाख नए केस

Covid-19 Updates : पिछले 24 घंटों के दौरान नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक होने से एक्टिव केस घटे हैं. यह राहत की बात है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
देश में एक्टिव केस अब भी 21 लाख के पार
नई दिल्ली:

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामले अब भी ढाई लाख के ऊपर हैं. हालांकि, गुरुवार की तुलना में नए केसों में कुछ कमी जरूर देखी गई है. शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में पिछले 24 घंटों के दौरान 2,51,209 नए COVID-19 केस दर्ज किए गए हैं. यह आंकड़ा गुरुवार को सामने आए नए मामलों के मुकाबले 12 प्रतिशत कम है. कल संक्रमण के 2,86,384 मामले रिपोर्ट हुए थे. 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज कहा कि बीते 24 घंटों में 627 मरीजों की संक्रमण के चलते जान गई है. देश में अब तक 4,92,327 लोग कोरोना के चलते जान गंवा चुके हैं.

पिछले 24 घंटों के दौरान नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक होने से एक्टिव केस भी घटे हैं. फिलहाल, देश में 21,05,611 मरीजों का कोरोना का इलाज चल रहा है. एक्टिव केस कुल मामलों का 5.18 प्रतिशत है. रिकवरी रेट 93.60 प्रतिशत पर है.

एक दिन में 3,47,443 मरीज ठीक हुए हैं, जो कि राहत की बात है अब तक 3,80,24,771 लोग संक्रमण से लड़कर मात देने में कामयाब हुए हैं. 

वर्तमान में दैनिक संक्रमण दर 15.88 प्रतिशत है जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 17.47 प्रतिशत है. देश में अब तक 72.37 करोड़ कोरोना टेस्ट हुए हैं, जिसमें  पिछले 24 घंटे में 15,82,307 टेस्ट भी शामिल हैं. 

डेल्टा के प्रकोप के बीच ओमिक्रॉन बना प्रमुख वैरिएंट
केंद्र ने कहा कि देश में सामने आ रहे कोरोना वायरस के मामलों में अब ज्‍यादातर मामले ओमिक्रॉन (Omicron) वैरिएंट के हैं और अब यह प्रमुख वैरिएंट बन गया है. देश में पिछले एक महीने में जितने भी केस आए हैं उनमें से ज्यादातर केस ओमिक्रॉन हैं. हालांकि साथ ही सरकार ने माना कि डेल्‍टा वैरिएंट अभी भी बड़ी तादाद में मौजूद है और उसका प्रकोप जारी है.

Advertisement

वीडियो: कोरोना के चलते बजट पेश करने के तरीकों में कई बदलाव, मोबाइल एप पर किया जाएगा जारी

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension Updates | Operation Sindoor | India Attacks Pakistan | IPL 2025 Suspended
Topics mentioned in this article