Covid-19 : 24 घंटे में भारत में कोरोना के 2.34 लाख नए मामले, पॉजिटिविटी रेट हुई 14.50 फीसद

Covid 19 Cases in India: देश में रिकवरी रेट फिलहाल 94.21 फीसदी है. पिछले 24 घंटों में 3,52,784 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं.

Advertisement
Read Time: 6 mins
I
नई दिल्ली:

देश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 2.34 लाख नए मामले सामने आए हैं. वहीं पॉजिटिविटी रेट 14.50 फीसद है. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 165.70 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है. भारत में एक्टिव केस वर्तमान में 18,84,937 हैं.

वहीं रिकवरी रेट फिलहाल 94.21 फीसदी है. पिछले 24 घंटों में 3,52,784 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. अब देश में कोरोना से कुल ठीक होने वाले लोगों की संख्या 3,87,13,494 पर पहुंच गई है. वहीं अब तक कुल 72.73 करोड़ लोगों ने कोरोना टेस्ट कराया है. पिछले 24 घंटों में 16,15,993 कोरोना टेस्ट हुआ है. पिछले 24 घंटों में 893 मौतें दर्ज की गईं. 

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4483 नए मामले, पॉजिटिविटी रेट 7.41 फीसदी पर

वहीं देश की राजधानी दिल्‍ली में शनिवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामलों में उछाल देखा गया. शनिवार शाम को जारी रिपोर्ट के अनुसार, दिल्‍ली में कोरोन संक्रमण के 4483 नए मामले सामने आए जो किए एक दिन पहले की तुलना में करीब 10 फीसदी ज्‍यादा हैं.

कर्नाटक में हटेगा नाइट कर्फ्यू, खुलने जा रहे हैं स्कूल और कॉलेज

कोरोना के खतरे को देखते हुए सरकार कोविड गाइलाइंस का पालन करने की बात लगातार कह रही है. कोरोना से बचाव को लेकर लोगों को मास्क पहनकर ही बाहर जाने की हिदायत दी जा रही है. साथ ही सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करने को लेकर भी जागरूक किया जा रहा है.  

कोरोना से ठीक होने के बाद लोग कर रहे रीइंफेक्शन की शिकायत, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Featured Video Of The Day
Assembly Elections 2024 Exit Poll: Haryana, Jammu-Kashmir का एग्जिट पोल क्या इशारा कर रहा है?