"रिकॉर्ड ब्रेकिंग" 2022 में हर पांच में एक भारतीय को जारी किया गया अमेरिकी छात्र वीजा

भारत में अमेरिकी दूतावास ने 1,25,000 से अधिक विद्यार्थी वीजा जारी किये हैं, जो रिकार्ड ब्रेकिंग है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
2022 में भारतीयों को अमेरिका में दुनिया में सर्वाधिक एचएंड एल रोजगार वीजा
वाशिंगटन:

भारत में अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी ने बुधवार को कहा कि 2022 में हर पांच अमेरिकी विद्यार्थी वीजा में एक भारत में जारी किया गया, जो अन्‍य देशों की के अनुपात में सबसे अधिक है. अमेरिकी दूतावास ने बुधवार को देशभर में वार्षिक विद्यार्थी वीजा दिवस मनाया, जिसके दौरान दिल्ली, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता और मुंबइ में वाणिज्य दूतावासों में 3500 भारतीय विद्यार्थी वीजा आवेदकों का साक्षात्कार लिया गया.

इस मौके पर गार्सेटी ने कहा, "दुनिया के किसी भी अन्य देश की तुलना में अधिक भारतीय अमेरिका आते हैं. 2022 में हर पांच विद्यार्थी वीजा में एक यहां भारत में जारी किया जो दुनिया में भारतीय जनसंख्या के अनुपात से अधिक है. भारतीयों ने न केवल अमेरिका में शिक्षार्जन किया है, बल्कि दशकों तक अपनी प्रतिभा भी दिखायी है. अपने इतिहास में विद्यार्थियों के लिए हम सबसे अधिक वीजा आवेदनों पर कार्रवाई कर रहे हैं,"

 गार्सेटी ने कहा कि अमेरिकी प्रशासन पहले की तुलना में इस साल विद्यार्थियों के लिए और वीजा संबंधी कार्यक्रम करेगा. उन्होंने कहा, "आगामी सप्ताहों में हम जुलाई और अगस्त के लिए हजारों वीजा आवेदनों संबंधी कार्यक्रम जारी करेंगे."

दूतावास से जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में अमेरिकी दूतावास ने 1,25,000 से अधिक विद्यार्थी वीजा जारी किये हैं, जो रिकार्ड ब्रेकिंग है. 2022 में भारतीयों को दुनिया में सर्वाधिक एचएंड एल रोजगार वीजा (65 प्रतिशत) और एफ 1 विद्यार्थी वीजा (17.5 प्रतिशत) जारी किये गये.

पिछले साल 12लाख से अधिक लोगों ने अमेरिका की यात्रा की थी, जो अमेरिका में पहुंचने वाले सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय आंगुतकों समूहों में एक है. भारतीय विद्यार्थी अमेरिका में कुल अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों के 21 फीसद से अधिक हैं. अकादमिक वर्ष 2021-22 के दौरान करीब दो लाख भारतीय अमेरिका में अध्ययन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें :- 

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में कैसे लोग कर रहे अपने खाने-पीने का इंतजाम, Ground Report से समझिए