वाशिंगटन: भारतीय-अमेरिकी उद्यमी विवेक रामास्वामी की पॉपुलैरिटी रेटिंग और ऑनलाइन फंड रेजिंग में पहली रिपब्लिकन प्रेसिडेंटल डिबेट के एक दिन बाद इजाफा देखा गया.
विवेक रामास्वामी के कैंपेन के अनुसार, 38 वर्षीय राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ने डिबेट के बाद पहले घंटे में 38 अमेरिकी डॉलर के औसत डोनेशन के साथ 450,000 अमेरिकी डॉलर से अधिक जुटाए.
ये भी पढ़ें- ''मणिपुर में धार्मिक हिंसा के कोई सबूत नहीं'' : अमेरिका स्थित थिंक टैंक
भारतीय अमेरिकी विवेक रामास्वामी रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद की पहली डिबेट में अनुभवी प्रतिद्वंद्वियों को मात देते नजर आए, उन्होंने सबसे ज्यादा तीखे प्रहार किए और तालियां भी बजाईं. फॉक्स न्यूज के अनुसार, रामास्वामी पहले रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद की डिबेट के लिए सबसे अधिक Google पर खोजे जाने वाले GOP कैंडिडेट थे.
ये भी पढ़ें- अमेरिका के मैरीलैंड स्टेट में भारतीय परिवार के तीन सदस्य मृत मिले, शरीर पर गोलियों के निशान
विवेक रामास्वामी को उनके तीन शीर्ष प्रतिद्वंद्वियों, न्यू जर्सी के पूर्व गवर्नर क्रिस क्रिस्टीज़, पूर्व उपराष्ट्रपति माइक पेंस और दक्षिण कैरोलिना की गवर्नर निक्की हेली से कड़ी टक्कर मिल रही थी.
द वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट में कहा गया, "विवेक रामास्वामी ने पहली रिपब्लिकन प्राइमरी डिबेट में सुर्खियां बटोरीं." इसके एडिटोरियल बोर्ड ने अपने संपादकीय में उनके विदेश नीति प्रस्तावों की आलोचना की और कहा कि इससे उन्हें व्हाइट हाउस नहीं मिलेगा.