अमेरिका ने खालिस्तानी आतंकवादी को मारने की साजिश की नाकाम, मामले की जांच में जुटा भारत

आज व्हाइट हाउस ने कहा कि अमेरिका "अमेरिकी धरती पर एक सिख अलगाववादी को मारने की कथित साजिश को बेहद गंभीरता से ले रहा है" और इस मुद्दे को "वरिष्ठतम स्तर पर" भारत सरकार के सामने उठाया है. 

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
गुरपतवंत सिंह पन्नू के पास संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा को दोहरी नागरिकता है.

अमेरिका ने अमेरिकी धरती पर खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की कथित हत्या की योजना को नाकाम कर दिया है. अब भारत ने कहा कि वह "संगठित अपराधियों, बंदूक चलाने वालों, आतंकवादियों और अन्य लोगों के बीच सांठगांठ" पर अमेरिकी इनपुट की जांच कर रहा है. इन खबरों के बीच कि विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिदम बागची ने मीडिया के सवालों के जवाब में कहा, "भारत ऐसे इनपुट को गंभीरता से लेता है क्योंकि यह हमारे अपने राष्ट्रीय सुरक्षा हितों पर भी असर डालता है, अमेरिकी इनपुट के संदर्भ में मुद्दों की पहले से ही संबंधित विभागों द्वारा जांच की जा रही है."

समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, आज व्हाइट हाउस ने कहा कि अमेरिका "अमेरिकी धरती पर एक सिख अलगाववादी को मारने की कथित साजिश को बेहद गंभीरता से ले रहा है" और इस मुद्दे को "वरिष्ठतम स्तर पर" भारत सरकार के सामने उठाया है. एफटी रिपोर्ट के बारे में पूछे जाने पर, व्हाइट हाउस के प्रवक्ता एड्रिएन वॉटसन ने कहा कि भारतीय समकक्षों ने "आश्चर्य और चिंता व्यक्त की थी" और "कहा कि इस प्रकृति की गतिविधि उनकी नीति नहीं थी." रॉयटर्स ने उनके हवाले से कहा, "हम समझते हैं कि भारत सरकार इस मुद्दे की आगे जांच कर रही है और आने वाले दिनों में इसके बारे में और कुछ कहना होगा, हमने अपनी अपेक्षा व्यक्त की है कि जो भी जिम्मेदार समझा जाए उसे जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए."

अनाम सूत्रों के हवाले से फाइनेंशियल टाइम्स ने खबर दी है कि अमेरिका ने भारत को प्रतिबंधित सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के संस्थापक गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की कथित साजिश के संबंध में चिंताओं के बारे में सूचित किया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिकी अधिकारियों ने नई दिल्ली सरकार की चिंताओं पर भारत को चेतावनी भी जारी की है. पन्नू संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा का दोहरा नागरिक है. यह रिपोर्ट कनाडा के यह कहने के दो महीने बाद आई है कि जून में खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों के शामिल होने के "विश्वसनीय" आरोप हैं, भारत ने आरोपों को खारिज कर सबूत मांगा है.

Advertisement

सोमवार को आतंकवाद विरोधी राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पन्नू के खिलाफ मामला दर्ज किया, जिसमें उन पर सोशल मीडिया संदेश जारी करने का आरोप लगाया गया जिसमें कहा गया था कि एयर इंडिया से उड़ान भरने वाले लोग खतरे में हैं. उन्होंने यह भी दावा किया था कि 19 नवंबर को एयर इंडिया को परिचालन की अनुमति नहीं दी जाएगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 7 अक्टूबर को म्यूजिक फेस्ट में हमास के हमले के बाद लापता इजरायली महिला मिलीं मृत

Advertisement

ये भी पढ़ें : शुक्रवार से पहले गाजा में नहीं रुकेगी लड़ाई, ना ही होगी बंधकों की रिहाई

Featured Video Of The Day
America में Donald Trump के President बनते ही International Media में अब छाए रहेंगे ये बड़े चेहरे
Topics mentioned in this article