हैदराबाद (Hyderabad) में कार की चपेट में आने से एक लड़की घायल हो गई. घटना कल शहर के राजेंद्रनगर इलाके की है. हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें एक लड़की सड़क के किनारे चल रही है. इसी दौरान एक सेंट्रो कार अचानक से उसकी ओर मुड़ती है और उसे टक्कर मार देती है. कार की चपेट में आने के बाद वह हवा में उछल जाती है और थोड़ी दूर जाकर गिरती है.
सीसीटीवी में नजर आ रहा है कि इस घटना के बाद भी आरोपी मौके पर रुकता नहीं है और तेजी से कार को लेकर मौके से निकल जाता है. अब 16 वर्षीय लड़की की हालत स्थिर है और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
पुलिस के मुताबिक, आरोपी 19 वर्षीय शख्स भी उसी इलाके में रहता है और गाड़ी चलाना सीख रहा था.
राजेंद्रनगर पुलिस स्टेशन के निरीक्षक नागेंद्र बाबू ने NDTV को बताया, ‘उसी कॉलोनी का आरोपी गाड़ी चलाना सीख रहा था. इसी दौरान उसने नियंत्रण खो दिया और उसने लड़की को टक्कर मार दी. सेंट्रो को सीज कर दिया गया है.‘ आरोपी फिलहाल फरार है.
ये भी पढ़ेंः
* रेलवे ट्रैक पर फंस गया था ट्रक, सामने से आ रही ट्रेन ने मारी ज़ोरदार टक्कर, कैमरे में कैद हुआ भयानक हादसा
* बारिश में नियंत्रण खो बैठी तेज रफ्तार कार, रोड पर लगी घूमने, सामने से आ रही गाड़ी में मारी टक्कर और फिर...
* ईंधन के दाम में कटौती के फैसले को केंद्रीय मंत्री ने सराहा, PM और वित्त मंत्री का भी जताया आभार
बीच सड़क पर नियंत्रण खो बैठी तेज़ रफ्तार कार, दूर तक पलटती चली गई गाड़ी, कैमरे में कैद हुई घटना