विज्ञापन
This Article is From Apr 26, 2021

Oscars 2021: एंथनी हॉपकिन्स ने ‘द फादर’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का ऑस्कर जीता, देखें विनर्स की पूरी लिस्ट

Oscars 2021: अभिनेता एंथनी हॉपकिन्स ने 93वें अकादमी पुरस्कार में ‘द फादर’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का ऑस्कर जीता.

Oscars 2021: एंथनी हॉपकिन्स ने ‘द फादर’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का ऑस्कर जीता, देखें विनर्स की पूरी लिस्ट
Oscars 2021: एंथनी हॉपकिन्स ने जीता बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
93 वें ऑस्कर अवॉर्ड च्लोए झाओ ने रचा इतिहास
निर्देशक कैथरीन बिगेलो के बाद दूसरा अवार्ड जीतने वाली महिला
ऑस्कर अवॉर्ड शो में इरफान खान को किया गया याद
नई दिल्ली:

Oscars 2021: कोरोना वायरल (Corona Virus) ने हर एक क्षेत्र  के प्रभावित किया है. नए ईवेंट के साथ ही फिल्मों की शूटिंग और रिलीज डेट भी पोस्टपोन होती जा रही है. इसी बीच देर ही सही अमेरिका के लॉस एंजिल्स में 93वां एकेडमी अवार्ड्स यानी ऑस्कर अवॉर्ड्स (Oscar 2021) की शुरुआत हो चुकी है. सेरेमनी में अबतक कई कैटेगरी में अवार्ड दिए जा चुके हैं. अभिनेता एंथनी हॉपकिन्स ने 93वें अकादमी पुरस्कार में ‘द फादर' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का ऑस्कर जीता. फ्रांसिस मैकडोरमैंड ने 93वें अकादमी पुरस्कार में फिल्म ‘नोमैडलैंड' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का ऑस्कर जीता. फिल्म ‘नोमैडलैंड' ने 93वें अकादमी पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का ऑस्कर जीता.

इस ऑवार्ड शो में च्लोए झाओ (Chloe Zhao)  का जलवा देखने लायक था. उन्हें बेस्ट डायरेक्टर के लिए  ऑस्कर अवॉर्ड मिला है. द हर्ट लॉकर के निर्देशक कैथरीन बिगेलो के बाद वह पुरस्कार जीतने वाली ऑस्कर के इतिहास में दूसरी महिला हैं। नोमैडलैंड के स्टार फ्रांसिस मैकडोरमैंड ने अपनी तीसरी सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का ऑस्कर जीता, डैनियल डे-लुईस के तीन सर्वश्रेष्ठ अभिनेता ऑस्कर  (Oscars Awards) से मेल खाते हैं च्लोए झाओ को इतिहास बनाने वाली श्रेणी में  युवा-जंग यूं में शामिल किया गया. शो का पहला ऑस्कर एमराल्ड फेनेल के पास गया जिसने प्रॉमिसिंग यंग वुमन के लिए बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले जीता; बेस्ट अडॉप्टेड स्क्रीनप्ले द फादर ने जीता. वहीं प्रियंका चोपड़ा अभिनीत व्हाइट टाइगर को इस श्रेणी में नामित किया गया.

शो के प्रोड्यूसर्स ने बताया कि इस शो में कोविड-19 (Covid-19) के सभी नियमों को फॉलो किया गया है साथ ही यह भी सुनिश्चित किया गया है कि सभी प्रतिभागी और शो में आए लोग सुरक्षित रहे. आपको बता दें कि इस शो के दौरान इरफान खान (Irrfan Khan) को मेमोरियल सेगमेंट के दैरान उन्हें याद किया गया उन्हें ट्रिब्यूट भी दिया गया. 

जानें विनर्स की लिस्ट 

सर्वश्रेष्ठ पिक्चर: नोमैडलैंड

सर्वश्रेष्ठ निर्देशक: क्लो झाओ, नोमैलैंड

सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री लीडिंग रोल : फ्रांसिस मैकडोरमैंड (नोमैडलैंड)

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता: एंथनी हॉपकिंस, (द फादर)

सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री: युवा-जंग यूं, मीनारी

सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता: डैनियल कालूया, जुदास और द ब्लैक मसीहा

बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले: प्रॉमिसिंग 

सर्वश्रेष्ठ अनुकूलित पटकथा: (द फादर)

सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड फीचर फिल्म: सोल

सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म: एक और दौर

मानवतावादी (Humanitarian Award) : टायलर पेरी 

फिल्म एडिटिंग : साउंड ऑफ मेटल 

सिनेमाटोग्राफी: मैंक

प्रोडक्शन डिजाइन : मैंक

विजुअल इफेक्ट्स : टेनेट (Tenet)

डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट : कोलेट 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com