अमेरिकी पॉप सिंगर रिहाना (Rihanna) ने किसान आंदोलन को लेकर एक ट्वीट किया सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है. जहां कई भारतीय सेलेब्रिटी रिहाना की जमकर तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कंगना रनौत उन पर निशाना साध रही हैं. यही नहीं, कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने तो रिहाना को 'मूर्ख' तक कह डाला है. लेकिन रिहाना के बाद अंतरराष्ट्रीय हस्तियां लगातार किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट कर रही हैं. अमेरिकी पॉप सिंगर रिहाना (Rihanna) जितना अपनी गायकी के लिए पहचानी जाती हैं उतने ही अपने परोपकारी कार्यों के लिए भी.
रिहाना के ट्वीट पर बॉलीवुड एक्टर का आया रिएक्शन, बोले- रिहाना को नहीं पता किसान, किसान नहीं बल्कि...
अमेरिकी पॉप सिंगर रिहाना (Rihanna Philanthropy) ने 2012 में क्लारा लॉयनेल फाउंडेशन (Clara Lionel Foundation) की स्थापना की थी. यह संगठन दुनिया भर में शिक्षा और अन्य कार्यों के लिए काम कर रहा है. मार्च 2020 में रिहाना की इस फाउंडनेशन ने कोविड-19 से निबटने के लिए 50 लाख डॉलर (लगभग 36 करोड़ रुपये) दान दिए थे. यही नहीं,
अमेरिकी पॉप सिंगर रिहाना (Rihanna) ने अप्रैल 2020 में ट्विटर के सीईओ जैक डॉर्सी के साथ मिलकर लॉस एंजेलिस में कोविड-19 के घर में रहने के आदेश के दौरान घरेलू हिंसा के शिकार लोगों की मदद के लिए हाथ मिलाया था. दोनों ने 42 लाख डॉलर दान दिए थे. जिसमें 21 लाख डॉलर (लगभग 15 करोड़ रुपये) रिहाना ने डोनेट किए थे. य़ही नहीं, रिहाना ने मार्च 2020 में ही कोरोना राहत के लिए 10 लाख डॉलर (लगभग सात करोड़ रुपये) डोनेट किए थे. इस तरह लग्जरियस लाइफ की तरह वह लोगों की मदद करने में भी यकीन करती हैं.
रिहाना ने किसान आंदोलन का किया समर्थन, तो दिलजीत दोसांझ का यूं आया रिएक्शन
जानें कौन है रिहाना (Who is Rihanna)
रिहाना (Rihanna) का जन्म 20 फरवरी 1988 को बारबाडोस के सैंट माइकेल में हुआ. उनका असली नाम रॉबिन रिहाना फेंटी है. रिहाना अमेरिकी रिकॉर्ड प्रोड्यूसर इवान रोजन की खोज हैं, जिन्होंने उन्हें डेमो टेप्स रिकॉर्ड करने के लिए अमेरिका बुलाया था. रिहाना की नेट वर्थ (Rihanna Net Worth) 60 करोड़ अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 44 अरब रुपये है.
No one is talking about it because they are not farmers they are terrorists who are trying to divide India, so that China can take over our vulnerable broken nation and make it a Chinese colony much like USA...
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 2, 2021
Sit down you fool, we are not selling our nation like you dummies. https://t.co/OIAD5Pa61a
कंगना रनौत का रिहाना पर हमला (Kangana Ranaut Tweet on Rihanna)
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने रिहाना पर निशाना साधते हुए लिखा था, 'कोई इस बारे में इसलिए बात नहीं कर रहा है क्योंकि वह किसान नहीं आतंकवादी हैं जो भारत को बांटने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि चीन हमारे कमजोर देश पर कब्जा कर सके और अमेरिका जैसा चाइनीज उपनिवेश तैयार कर सके...चुप रहो मूर्ख, हम तुम बेवकूफों जैसे अपने देश को नहीं बेच रहे हैं.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं