विज्ञापन
This Article is From Mar 19, 2020

किम कार्दशियन को सता रही है बहनों की याद, इस वजह से एक दूसरे से मिलने को नहीं तैयार

किम कार्दशियन (Kim Kardashian) भी ऐसे ही लोगों में शामिल हैं, जो कोरोनावायरस की वजह से घर में ही बंद हैं. लेकिन जैसे-जैसे समय गुजर रहा है, अब इन सितारों को अपनों की याद सताने लगी है.

किम कार्दशियन को सता रही है बहनों की याद, इस वजह से एक दूसरे से मिलने को नहीं तैयार
किम कार्दशियन (Kim Kardashian) बहनों को कर रही हैं मिस
नई दिल्ली:

कोरोनावायरस (Coronavirus) की वजह से अधिकतर लोग सेल्फ क्वॉरन्टीन (Self Quarantine) में चले गए हैं और घरों में ही रह रहे हैं. इनमें फिल्मी सितारे भी बड़ी संख्या में शामिल हैं. रियलिटी स्टार और सोशलाइट किम कार्दशियन (Kim Kardashian) भी ऐसे ही लोगों में शामिल हैं, जो कोरोनावायरस की वजह से घर में ही बंद हैं. लेकिन जैसे-जैसे समय गुजर रहा है, अब इन सितारों को अपनों की याद सताने लगी है. किम कार्दशियन (Kim Kardashian) ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक पुरानी फोटो पोस्ट की है और बताया है कि वह अपनी बहनों को मिस कर रही हैं. लेकिन इसके साथ ही उन्हें सेल्फ क्वॉरन्टीन के महत्व को भी समझाया है. 

किम कार्दशियन (Kim Kardashian) ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है, 'मैं अपने फोन में अपनी फोटो को ऑर्गेनाइज कर रही थी और मुझे यह मिली. अपनी बहनों को बहुत 'मिस कर रही हूं लेकिन सेल्फ क्वॉरन्टीन की वजह से हम सब एक दूसरे से अलग हैं और अपने-अपने घरों में रह रही हैं. यह बहुत मुश्किल है लेकिन हमें इसे अपनी और दूसरों की सुरक्षा के लिए करना होगा. घर में ही रहकर वायरस को फैलने से रोकने संबंधी दी जा रही चेतावनी को कतई नजरअंदाज न करें. हम सब एक साथ इन हालात पर जीत हासिल करने लेंगे. दूर दूर होकर भी एक साथ हैं.'

किम कार्दशियन (Kim Kardashian) अपने स्टाइल की वजह से लगातार सुर्खियों में रहती हैं. किम कार्दशियन के पति रैपर कान्ये वेस्ट हैं, और दोनों की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर अकसर वायरल होते रहे हैं. किम कार्दशियन एक बड़ी रियलिटी स्टार हैं, लेकिन यहा उन्होंने बहनों को मिस करने के बावजूद एक-दूसरे से दूर रहने की बात कही है और वह सुरक्षा की खातिर.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com