विज्ञापन
This Article is From Feb 26, 2020

किम कार्दशियन को 73 साल की इस हॉलीवुड एक्ट्रेस ने यूं दी टक्कर, Photo हुईं वायरल

दुनिया भर में लोकप्रिय रियलिटी स्टार और सोशलाइट किम कार्दशियन (Kim Kardashian) के लेटेस्ट फोटो शूट ने सोशल मीडिया पर धूम मचा रखी है. इस फोटो में वह हॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस शअर (Cher) के साथ नजर आ रही हैं.

किम कार्दशियन को 73 साल की इस हॉलीवुड एक्ट्रेस ने यूं दी टक्कर, Photo हुईं वायरल
किम कार्दशियन (Kim Kardashian) और शअर (Cher) की फोटो हुई वायरल
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
किम कार्दशियन और शयर की फोटो हुई वायरल
73 वर्ष की हैं एक्ट्रेस-सिंगर शयर
शानदार अंदाज में नजर आईं दोनों सेलेब्रिटी
नई दिल्ली:

दुनिया भर में लोकप्रिय रियलिटी स्टार और सोशलाइट किम कार्दशियन (Kim Kardashian) के लेटेस्ट फोटो शूट ने सोशल मीडिया पर धूम मचा रखी है. इस फोटो में वह हॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस शअर (Cher) के साथ नजर आ रही हैं. किम कार्दशियन और शअर का स्टाइल वाकई लाजवाब है, लेकिन उससे भी खास बात यह कि शेर 73 वर्षीय हैं, और वह किन्हीं भी मायनों में किम से कम नहीं लग रही हैं. इस फोटो में शेर का स्टाइल वाकई धमाकेदार है. शअर (Cher) और किम कार्दशियन (Kim Kardashian) ने यह फोटोशूट एक मैग्जीन के लिए करवाया है. दोनों की इस फोटो को इंस्टाग्राम पर अभ तक 10 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 

अनुपम खेर ने दिल्ली हिंसा को लेकर चेतन भगत के Tweet का दिया जवाब, बोले- हिंदू-मुस्लिम दोनों ने...

बॉलीवुड एक्ट्रेस ने दिल्ली में हुई हिंसा पर किया ट्वीट, बोलीं- एक सच्चे हिंदू होने के नाते मैं...

किम कार्दशियन (Kim Kardashian) ने हॉलीवुड एक्ट्रेस शअर (Cher) के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा है, 'शयर के साथ कवर पर!!! आपको बता दूं कि शअर मेरी स्टाइल आइकन रही हैं और मेरे लिए यह सपने के सच होने जैसा है (Dream Come True). सेट पर मेरी अन्य स्टाइल आइकन नाओमी भी मौजूद थी. कमाल की जिंदगी है!!! आपके साथ यह फोटो शेयर करते हुए मुझे बेहद खुशी हो रही है.'

केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस का एक्शन, तो अनुराग कश्यप बोले- इस पानी से आग बुझाओ...

CAA को लेकर पीएम मोदी की आलोचना करना ब्रिटिश कॉमेडियन को पड़ा भारी, हॉटस्टार ने बैन किया एपिसोड...

शअर (Cher) हॉलीवुड एक्ट्रेस, सिंगर और टेलीविजन पर्सनेलिटी भी हैं. शयर को गॉडेस ऑफ पॉप भी कहा जाता है. शअर ने हॉलीवुड में कई फिल्में की हैं, और काफी लोकप्रिय भी हैं. किम कार्दशियन अपने स्टाइल की वजह से लगातार सुर्खियों में रहती हैं. किम कार्दशियन के पति रैपर कान्ये वेस्ट हैं, और दोनों की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर अकसर वायरल होते रहे हैं. 

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: