
Insidious: The Last Key का पोस्टर
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
5 जनवरी, 2018 को होगी रिलीज
Insidious सीरीज की चौथी फिल्म है
हॉरर की भरपूर डोज है फिल्म में
यह भी पढ़ेंः कंगना रनोट के इंटरव्यू पर 'सिमरन' के लेखक बोले, 'क्योंकि तुम एक मुंहफट औरत हो...'
इस सुपरनेचुरल थ्रिलर में डॉ. एलिस रेनियर के रोल में न शाय नजर आएंगी. वे पैरासाइकोलॉजिस्ट है लेकिन इस बार खतरा उनके अपने ही घर के बाहर दस्तक दे रहा है. इस भूत-प्रेत का साया उनके अपने ही परिवार पर है. अभी तक वे दूसरे परिवारों को बुरे सायों से बचाती आई हैं लेकिन इस बार उन्हें बुरी ताकतों से अपने ही घर में उलझना पड़ेगा. इस बार एलिस अपने टीनेज में दिखाई देंगी. फिल्म में हॉरर का हर वह सामान रखा गया है, जो दर्शकों को दहशत से भर देगा. फिल्म 5 जनवरी, 2018 को रिलीज होगी.