
Georges Lemaître: बिग बैंग थ्योरी और हबल्स लॉ के बारे में सबसे पहले जॉर्ज लेमैत्रे ने जानकारी दी थी
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जॉर्ज लेमैत्रे की है 124वीं जयंती
आइंस्टाइन के रहे हैं दोस्त
बिग बैंग थ्योरी की राह की प्रशस्त
The Universe - Beyond the Big Bang - https://t.co/OG5UQ5OT8I
— सुमित बिश्वास (@imsumitbiswas) July 17, 2018
जॉर्ज लेमैत्रे (Georges Lemaître) का जन्म 17 जुलाई, 1894 को बेल्जियम में हुआ था. उन्होंने शुरू में सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. प्रथम विश्व युद्ध के दौरान वे बेल्जियम की सेना में भी रहे. युद्ध के बाद उन्होंने फिजिक्स और मैथमेटिक्स का अध्ययन किया और पादरी भी बन गए. 1923 में यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज से ग्रेजुएट हुए और उसके बाद वे मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में अध्ययन किया. 1933 में दुनिया भर के बड़े-बड़े वैज्ञानिक उनका लेक्चर सुनने के लिए कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में जुटे थे. इस मौके पर वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टाइन (Albert Einstein) भी मौजूद थे. आइंस्टाइन और लेमैत्रे 1927 में पहली बार मिले थे, और अच्छे दोस्त भी बन गए थे.
दिलचस्प यह है कि 'बिग बैंग थ्योरी (Big Bang Theory)' शीर्षक से तो एक पूरी सीरीज ही बन चुकी है, जिसमें विज्ञान और उसकी थ्योरी को लेकर मजेदार जोक्स क्रिएट किए गए हैं, और इस सीरीज को काफी पसंद भी किया गया है. यही नहीं, हॉलीवुड तो 'द मार्शन (The Martian)' जैसी फिल्म बना चुका है, जिसमें मंगल पर एक अंतरिक्ष यात्री के संघर्ष को दिखाया गया है.
बिग बैंग थ्योरी को लेकर कई बेहतरीन डॉक्युमेंट्री फिल्म भी बन चुका हैं, जिनके जरिये इसे बेहतरीन ढंग से समझा जा सकता है. 'द यूनिवर्सः बियॉन्ड द बिग बैंग (The Universe: Beyond The Big Bang)' ऐसी ही डॉक्युमेंट्री है जो हमें इस सिद्धांत के बारे में गहराई से बताती है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं