
फिदेल कास्त्रो
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
फिदेल पर बन रही है फिल्म
गैल गैडत कर रही है प्रोड्यूस
निभा सकती हैं अहम रोल
Mowgli Trailer: फिर इंटरनेट पर छाया 'मोगली', 54 लाख बार देखा गया ट्रेलर
'नार्कोस' के सह निर्माता क्रिस ब्रांकैटो कोर्नब्लस के लेख का रूपांतरण करेंगे. लेख में उन छिपे ऐतिहासिक तथ्यों से पर्दा उठाया गया है जिनमें एबीसी की पत्रकार लीजा होवार्ड कैसे कोर्नब्लस द्वारा वर्णित कथित 'कास्त्रो से अतरंग' होती हैं. साल 1965 में दर्द निवारक दवाइयों के अत्यधिक सेवन के कारण होवार्ड की मौत हो गई थी. फिदेल कास्त्रो क्यूबा के कम्युनिस्ट रेवोल्यूशनरी और नेता रहे हैं और वे 1959 से 1976 तक क्यूबा के प्रधानमंत्री रहे हैं तो 1976 से 2008 तक देश के राष्ट्रपति का पदभार संभाला है.
Deadpool 2 Movie Review: 'डेडपूल' का अंदाज, रणवीर सिंंह की आवाज, मजेदार है हॉलीवुड फिल्म
गैडत ने कहा, "जब मैंने पहली बार पीटर का लेख पढ़ा, मैं रोमांचित हो गई. उन्होंने कहा, "मुझे लगा कि मुझे लीजा होवार्ड की कहानी बतानी चाहिए, और अब सू के साथ फिल्म का निर्माण कर मैं रोमांचित हूं." वाकई फिदेल कास्त्रो की जिंदगी पर बन रही फिल्म काफी दिलचस्प होगी और दर्शकों में भी फिदेल से जुड़ी बातों को जानने की जिज्ञासा तो होगी ही.
(इनपुटः IANS)
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं