विज्ञापन
This Article is From Dec 19, 2017

जुड़वां बच्चों के पिता बनें एनरिक इग्लेसियस, 9 महीने तक छिपाई गर्लफ्रेंड के प्रेग्नेंसी की बात

एनरिक और एना ने इस प्रेग्नेंसी को सीक्रेट ही रखा. यहां तक कि उन्होंने अपने बच्चों के पैदा होने की घोषणा भी नहीं की.

जुड़वां बच्चों के पिता बनें एनरिक इग्लेसियस, 9 महीने तक छिपाई गर्लफ्रेंड के प्रेग्नेंसी की बात
पॉपुलर सिंगर एनरिक इग्लेसियस जुड़वां बच्चों के पिता बन गए हैं. उनकी गर्लफ्रेंड और पूर्व टेनिस स्टार एना कोर्निकोवा ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है. वेबसाइट 'असमैगजीन डॉट कॉम' के मुताबिक, इन बच्चों ने शनिवार को मियामी में जन्म लिया. एनरिक ने बेटे का नाम निकोलस और बेटी का लुसी रखा है. 

एनरिक और एना ने इस प्रेग्नेंसी को सीक्रेट ही रखा. यहां तक कि उन्होंने अपने बच्चों के पैदा होने की घोषणा भी नहीं की. इसी दिन एना ने इंस्टाग्राम पर तीन तस्वीरें साझा की थी. यह जोड़ा 2001 से ही एक-दूसरे को डेट कर रहा है. 

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: