अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए इन दिनों दावेदार अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ से अमेरिकी अरबपति माइक ब्लूमबर्ग (Mike Bloomberg) ने अपना नाम वापस ले लिया है और इस पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने स्टार वॉर्स के मीम के जरिये उनका मजाक भी बनाया है. हालांकि ब्लूमबर्ग ने स्टार वॉर्स के एक सीन के जरिये चुनावी दौड़ से बाहर होने का ऐलान किया था. डोनाल्ड ट्रंप ने उनका मजाक बनाया था. माइक ब्लूमबर्ग ने ट्वीट करके लिखा था, 'जल्दी मिलते हैं डोनाल्ड.' माइक ब्लूमबर्ग ने अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए जो बीडन का सपोर्ट किया है.
See you soon, Donald. https://t.co/hvozra0OfL pic.twitter.com/Mu300oLgeX
— Mike Bloomberg (@MikeBloomberg) March 4, 2020
माइक ब्लूमबर्ग (Mike Bloomberg) के इस ट्वीट के जवाब में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने लिखा था, 'मिनी माइक ब्लूमबर्ग ने अभी-अभी राष्ट्रपति पद की दौड़ से खुद को अलग कर लिया है....अब वे अपना पैसा जो के प्रचार में लगाएंगे ताकि वह अपनी इज्जत बचा सकें. लेकिन यह भी काम नहीं आने वाला है!'
Mini Mike, you're easy! pic.twitter.com/rxFiqSB9RQ https://t.co/G2M1QHj0HV
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) March 5, 2020
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने ब्लूमबर्ग से ट्विटर पर जमकर चुटकी भी ली और आखिर में उनकी हालत को लेकर एक मीम भी शेयर कर दिया, जो स्टार वॉर्स मूवी पर बनाया गया था. डोनाल्ड ट्रंप ने इसके साथ लिखा, 'मिनी माइक, थोड़ा सब्र करो!' इस तरह डोनाल्ड ट्रंप अपने प्रतिद्वंद्वियों का सोशल मीडिया पर जमकर मजाक बना रहे हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं