विज्ञापन
This Article is From May 18, 2018

Deadpool 2 Movie Review: 'डेडपूल' का अंदाज, रणवीर सिंंह की आवाज, मजेदार है हॉलीवुड फिल्म

'डेडपूल 2' पहले से ज्यादा मजेदार है. सुपरहीरो फिल्मों की श्रेणी में फिल्म कुछ हटकर पेश करती है, और इस नॉटी सुपरहीरो की हर एक अदा पर मजा आता है.

Deadpool 2 Movie Review: 'डेडपूल' का अंदाज, रणवीर सिंंह की आवाज, मजेदार है हॉलीवुड फिल्म
Deadpool 2: धमाकेदार एक्शन फिल्म है 'डेडपूल 2'
नई दिल्ली: Deadpool 2 (डेडपूल 2): मसखरा, बात-बात पर गालियां निकालने वाले सुपरहीरो 'डेडपूल 2' की वापसी हो गई है, और यह वापसी काफी मजेदार भी है. रेयान रेनॉल्ड्स की  'डेडपूल' के सीक्वल 'डेडपूल 2' का बहुत ही बेसब्री से इंतजार हो रहा था, और फिल्म के पहले पार्ट से ज्यादा मजेदार होने की बात कही जा रही थी, ऐसा हुआ भी. रेयान रेनॉल्ड्स की मजेदार एक्टिंग, 'अवेंजर्स' में थानोस का किरदार निभाने वाले जोश ब्रोलिन और मुटेंट्स की एंट्री, बॉलीवुड स्टाइल कहानी और ढेर सारा एक्शन. 'डेडपूल' के फैन्स के लिए हर वह मसाला मौजूद है, जो इस सीरीज के फैन्स को पसंद आएगा, और सुपरहीरोज में कुछ अलग देखने वालों की चाहत को भी पूरा करेगा. फिर रणवीर सिंह भी तो हैं. 

डांस फ्लोर पर नंगे पांव ही नाचने लगीं 'हेट स्टोरी' की एक्ट्रेस, बोलीं- मैं करूं तो कैरेक्टर ढीला है...

फिल्म की कहानी वेड विल्सन उर्फ डेडपूल की है. वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ एनिवर्सरी मना रहा होता है कि तभी कुछ दुश्मन हमला कर देते हैं, और गर्लफ्रेंड इसमें मारी जाती है. डेडपूल पूरी तरह से टूट जाता है और आत्महत्या की कोशिश करता है लेकिन ऐसा हो नहीं पाता. फिर उसे कोलोसस एक्स मैन का हिस्सा बनाने के लिए अपने साथ ले आता है. फिर एक दिन मुटेंट बच्चा आता है, जिसमें आग की ताकत है. उसे बचाने के चक्कर में डेडपूल कानून तोड़ देता है और उसे मुटेंट्स की जेल में रखा जाता है. वहीं वह उस बच्चे के साथ रहता है. लेकिन उस बच्चे को कत्ल करने के लिए भविष्य से केबल (जोश ब्रोलिन) की एंट्री होती है. जिसके पास अपार ताकतें हैं. बस डेडपूल को उस बच्चे को बचाना है तो केबल को उसे मारना. इस तरह जबरदस्त एक्शन, ढेर सारी गालियां और वो भी रणवीर सिंह की आवाज में.

सलमान खान ने किया अनोखा ट्वीट, 48 घंटों में 3 करोड़ बार देखा गया 'रेस 3' का ट्रेलर



बुजुर्ग महिला को देख श्रद्धा कपूर ने कुछ ऐसे जोड़ लिए हाथ, यूजर्स बोले- ये होता है संस्कार

'डेडपूल 2' में हिंदी फैन्स को टारगेट करते हुए रणवीर सिंह से डबिंग कराई गई है. डेडपूल के अंदाज में रणवीर ने बहुत ही मजेदार डबिंग की है, और डायलॉग सुनने में मजेदार भी लगते हैं. फिर डेडपूल का हर काम हंसते-हंसते कर देना  मजा देता है. उसकी हीलिंग पॉवर कमाल की हैं, क्योंकि फिल्म में दो टुकड़े हो जाने के बावजूद वह दोबारा से पहले जैसा हो जाता है, यह सीन वाकई कमाल है. फिर हिंदी के डायलॉग तो बॉलीवुड के ऑडियंस को ध्यान में रखकर गढ़े गए हैं जो वाकई मजेदार हैं. 

'दस का दम' के प्रोमो में सलमान से मिली 'Kiss' से हुईं फेमस, यूं बदली योगिता की जिंदगी

हॉलीवुड की एक्शन और सुपरहीरो मूवीज का भारत में अच्छा-खासा क्रेज है, और इस बात का इशारा 'अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर' से भी मिल जाता है जिसने भारत में 200 करोड़ रु. की कमाई की है जो अभी तक की भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड की पहली मूवी है. इस हफ्ते 'डेडपूल 2' को टक्कर देने के लिए कोई बड़ी फिल्म नहीं है, ऐसे में फिल्म के लिए बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने का अच्छा मौका है. 

रेटिंगः 4 स्टार
डायरेक्टरः डेविड लेच
कलाकारः रेयान रेनॉल्ड्स, जोश ब्रोलिन और मोरेना बैकारिन

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
US Presidential Debate: पॉप म्यूजिक स्टार टेलर स्विफ्ट ने कमला हैरिस को किया सपोर्ट, लंबी पोस्ट लिख बताई वजह
Deadpool 2 Movie Review: 'डेडपूल' का अंदाज, रणवीर सिंंह की आवाज, मजेदार है हॉलीवुड फिल्म
Barbie box office day 1 collection: ठीक-ठाक रही शुरुआत, पहले दिन कमाए इतने करोड़
Next Article
Barbie box office day 1 collection: ठीक-ठाक रही शुरुआत, पहले दिन कमाए इतने करोड़
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com