 
                                            8 मार्च, 2019 को रिलीज होगी Captain Marvel
                                                                                                                        - 'कैप्टन मार्वल' का ट्रेलर रिलीज
- 'कैप्टन मार्वल' का किरदार निभा रहीं ब्रा लार्सन
- अगले साल 8 मार्च को रिलीज होगी फिल्म
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
 हमें बताएं।
                                        
                                        
                                                                                नई दिल्ली: 
                                        हॉलीवुड फिल्म 'एवेंजर्स : इनफिनिटी वार (Avengers Infinity War)' ने कुछ महीनों पहले दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई झंडे गाड़े. मार्वल स्टूडियो की सबसे चर्चित फिल्म मानी जाने वाली 'एवेंजर्स : इनफिनिटी वार' में कई सुपरहीरो थानोस (Thanos) द्वारा मारे गए और ऐसा कहा गया कि इन हीरोज को वापस लाने का काम अब कैप्टन मार्वल (Captain Marvel) नाम की सुपरहिरोइन करेंगी. मेकर्स ने 'कैप्टन मार्वल (Captain Marvel)' का ट्रेलर रिलीज किया है, जिसने आते ही यूट्यूब पर तहलका मचा दिया गया है. 18 सितंबर को 'एवेंजर्स' सीरीज की नई फिल्म 'कैप्टन मार्वल' का ट्रेलर रिलीज हुआ, इसे अब तक 1 करोड़ 90 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
अमिताभ बच्चन को समझ नहीं आई यह हॉलीवुड फिल्म, ट्विटर पर निकाली भड़ास, हुए Troll
अमेरिकी अभिनेत्री ब्रा लार्सन (Brie Larson) फिल्म में सुपरहीरोइन कैप्टन मार्वल का किरदार निभा रही हैं. यह फिल्म कैरोल डेनवर्स के किरदार पर आधारित है जो वायुसेना की एक पाइलट होती है और एक दुर्घटना के दौरान उनका डीएनए एक एलियन के साथ जुड़ जाता है. इस घटना के कारण उसमें अद्भुत ऊर्जा समाहित हो जाती है. जूड लॉ फिल्म 'कैप्टन मार्वल' में ब्रई लार्सन के विपरीत प्रमुख रोल निभा रहे हैं. अभिनेता बेन मेंडेलसन फिल्म में खलनायक की भूमिका में होंगे.
देखें, ट्रेलर...
यह फिल्म आठ मार्च, 2019 को अमेरिका में रिलीज होगी, जिसका निर्माण एना बोडेन और रयान फ्लीक कर रहे हैं. उन्हें 'मिसिसिप्पी ग्राइंड' और 'हाफ नेल्सन' जैसी फिल्मों के निर्माण के लिए जाना जाता है. इस फिल्म में शामिल सितारों में अकादमी पुरस्कार विजेता ब्री लार्सन, सैमुएल एल. जैक्सन, बेन मेंडेलसन और जिमोन हानसू शामिल हैं.
Avengers: Infinity War खत्म होने के बाद भी बैठी रहीं स्मृति ईरानी, जानें क्या है वजह
साल 1968 में पहली बार सामने आए मार्वल कॉमिक के किरदार पर आधारित 'कैप्टन मार्वल' लगातार 'आयरन मैन', 'द इनक्रेडिबल हल्क', 'आयरन मैन 2', 'थोर', 'कैप्टन अमेरिका : द फस्र्ट एवेंजर' और अन्य फिल्मों में किसी न किसी रूप में नजर आ चुका है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
                                                                        
                                    
                                अमिताभ बच्चन को समझ नहीं आई यह हॉलीवुड फिल्म, ट्विटर पर निकाली भड़ास, हुए Troll
अमेरिकी अभिनेत्री ब्रा लार्सन (Brie Larson) फिल्म में सुपरहीरोइन कैप्टन मार्वल का किरदार निभा रही हैं. यह फिल्म कैरोल डेनवर्स के किरदार पर आधारित है जो वायुसेना की एक पाइलट होती है और एक दुर्घटना के दौरान उनका डीएनए एक एलियन के साथ जुड़ जाता है. इस घटना के कारण उसमें अद्भुत ऊर्जा समाहित हो जाती है. जूड लॉ फिल्म 'कैप्टन मार्वल' में ब्रई लार्सन के विपरीत प्रमुख रोल निभा रहे हैं. अभिनेता बेन मेंडेलसन फिल्म में खलनायक की भूमिका में होंगे.
देखें, ट्रेलर...
यह फिल्म आठ मार्च, 2019 को अमेरिका में रिलीज होगी, जिसका निर्माण एना बोडेन और रयान फ्लीक कर रहे हैं. उन्हें 'मिसिसिप्पी ग्राइंड' और 'हाफ नेल्सन' जैसी फिल्मों के निर्माण के लिए जाना जाता है. इस फिल्म में शामिल सितारों में अकादमी पुरस्कार विजेता ब्री लार्सन, सैमुएल एल. जैक्सन, बेन मेंडेलसन और जिमोन हानसू शामिल हैं.
Avengers: Infinity War खत्म होने के बाद भी बैठी रहीं स्मृति ईरानी, जानें क्या है वजह
साल 1968 में पहली बार सामने आए मार्वल कॉमिक के किरदार पर आधारित 'कैप्टन मार्वल' लगातार 'आयरन मैन', 'द इनक्रेडिबल हल्क', 'आयरन मैन 2', 'थोर', 'कैप्टन अमेरिका : द फस्र्ट एवेंजर' और अन्य फिल्मों में किसी न किसी रूप में नजर आ चुका है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
