विज्ञापन
This Article is From Feb 28, 2020

Britney Spears कर रही थीं डांस, तभी आई 'कड़क' की आवाज और टूट गया पांव- Video

ब्रिटनी स्पीयर्स (Britney Spears ) का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ब्रिटनी स्पीयर्स उछल-उछलकर डांस कर रही हैं. लेकिन यह डांस रिहर्सल उस समय दर्द भरे माहौल में तब्दील हो जाती है.

Britney Spears कर रही थीं डांस, तभी आई 'कड़क' की आवाज और टूट गया पांव- Video
ब्रिटनी स्पीयर्स (Britney Spears) का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

अमेरिकी सिंगर और एक्ट्रेस ब्रिटनी स्पीयर्स (Britney Spears ) का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ब्रिटनी स्पीयर्स उछल-उछलकर डांस कर रही हैं. लेकिन यह डांस रिहर्सल उस समय दर्द भरे माहौल में तब्दील हो जाती है, जब डांस करते हुए उनका संतुलन बिगड़ जाता है और उनके पांव में मोच आ जाती है. ब्रिटनी स्पीयर्स ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा हैः 'मैंने छह महीने से डांस नहीं किया था, इसलिए मैं भरपूर जोश में डांस कर रही थी. और हां मैं यह भी जानती थी कि मैं नंगे पांव हूं. हंसना मत, लेकिन मैं नंगे पांव ज्यादा अच्छे डंग से ग्रिप बना पाती हूं. लेकिन आप सुन सकते हैं कि मैंने अपना पांव कहां तुड़वाया...सॉरी आवाज कुछ ज्यादा ही तेज आती है. '

Maria Sharapova का टेनिस से संन्यास, गर्दन पर हिंदी में गुदवाया था टैटू, एक्ट्रेस बोलीं- अद्भुत महिला...Video

Pink Floyd के रोजर वाटर्स ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, इस अंदाज में पढ़ी 'सब याद रखा जाएगा'- Video हुआ वायरल

बता दें, अमेरिकन सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स (Britney Spears) का पूरा नाम ब्रिटनी जीन स्पीयर्स है. मिसिसिपी में जन्मी और लुइसियाना में बड़ी हुईं स्पीयर्स सबसे पहले 1992 में 'स्टार सर्च' प्रोग्राम में एक कंटेस्टेंट के तौर पर नेशनल टेलीविज़न पर दिखाई दी थी. इसके बाद वह 1993 से 1994 तक डिज़्नी चैनल (Disney Channel) की टेलीविज़न सीरीज 'द न्यू मिकी माउस क्लब' अपनी एक्टिंग जारी रखा. 

किम कार्दशियन और उनकी बहन में पहली हुई तू-तू मैं-मैं, फिर चल गए घूंसे- देखें हैरतअंगेज Video

ट्रंप के बाद हथौड़े वाले थॉर पर चढ़ा DDLJ का खुमार, बोले-बड़े-बड़े शहरों में ऐसी छोटी, देखें Video

1999 में ब्रिटनी स्पीयर्स (Britney Spears) ने अपना पहला एल्बम 'बेबी वन मोर टाइम' को रिलीज किया. फिर अगले ही साल 2000 में रिलीज़ हुए उसी का दूसरा एल्बम 'ऊप्स!... आइ डिड इट अगेन' से खूब पॉपुलैरिटी मिली और इसके बाद वह धीरे-धीरे पूरे दुनिया में 'पॉप आइकॉन' के रूप में छा गईं.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com