विज्ञापन
This Article is From Oct 12, 2019

बेटे के जन्म के दौरान बेहोश हो गया था यह मशहूर ब्रिटिश शेफ, द जोनाथन रॉस शो में हुआ खुलासा

इस साल की शुरुआत में पांचवे बच्चे के पिता बने ब्रिटिश शेफ गॉर्डन रामसे (Gordon Ramsay) सत्यापित खाताने हाल ही में खुलासा किया है कि जब उनकी पत्नी टाना सिजेरियन प्रक्रिया के तहत बेटे को जन्म दे रही थी, तब वह बेहोश हो गए थे.

बेटे के जन्म के दौरान बेहोश हो गया था यह मशहूर ब्रिटिश शेफ, द जोनाथन रॉस शो में हुआ खुलासा
ब्रिटिश शेफ गॉर्डन रामसे (Gordon Ramsay)
नई दिल्ली:

इस साल की शुरुआत में पांचवे बच्चे के पिता बने ब्रिटिश शेफ गॉर्डन रामसे (Gordon Ramsay) सत्यापित खाताने हाल ही में खुलासा किया है कि जब उनकी पत्नी टाना सिजेरियन प्रक्रिया के तहत बेटे को जन्म दे रही थी, तब वह बेहोश हो गए थे. फीमेल फर्स्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, आईटीवी पर प्रसारित होने वाले 'द जोनाथन रॉस शो' में गॉर्डन ने बताया कि अप्रैल में उनके बेटे ऑस्कर के जन्म के वक्त उनके साथ क्या हुआ था.

सपना चौधरी ने स्टेज पर किया ऐसा डांस, होने लगी नोटों की बरसात- देखें Video


 

गॉर्डन रामसे (Gordon Ramsay) कहा, "इससे पहले जब बच्चों के जन्म हुए टाना ने मुझे वहां नहीं रहने दिया, वह कहती थी, 'मैं नहीं चाहती कि आप मुझे इस हालत में देंखे'. हालांकि इस बार में वहीं उसके आसपास था और उसे देख मैं बेहोश हो गया. मैं सचमुच फर्श पर गिर गया था."

मलाइका अरोड़ा ने फिर शेयर किया जिम का Video, नजरें हटाना हुआ मुश्किल

शेफ ने आगे बताया, "मैं वहां बैठा हुआ था और ऑस्कर का जन्म हुआ, वह जैसे ही रोने लगा मैं बेहोश होकर गिर गया. हालांकि नर्स ने मुझे पकड़ लिया." रामसे ने डिलिवरी रूम में शांत वातावरण बनाने के लिए एड शीरन का गाना बजा रखा था, लेकिन उससे खास प्रभाव नहीं पड़ा था.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com