1 hour ago

India vs Kazakhstan, Hockey Asia Cup 2025 Highlights: भारत ने एकतरफा मुकाबले में कजाकिस्तान को 15-0 से रौंदकर सोमवार को पूल तालिका में शीर्ष स्थान के साथ एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट के सुपर चार चरण में प्रवेश किया. भारत ने मुकाबला शुरू होने से पहले ही सुपर चार का टिकट पक्का कर लिया था लेकिन टीम ने इस बड़ी जीत के बाद पूल ए में शीर्ष स्थान पक्का किया. भारत के लिए भारत के लिए अभिषेक (5वें, 8वें, 20वें और 59वें मिनट), सुखजीत सिंह (15वें, 32वें, 38वें), जुगराज सिंह (24वें, 31वें, 47वें) हैट्रिक गोल करने वालों में शामिल रहे जबकि कप्तान हरमनप्रीत सिंह (26वें), अमित रोहिदास (29वें), राजिंदर सिंह (32वें), संजय सिंह (54वें), दिलप्रीत सिंह (55वें) ने गोल कर टीम की जीत की हैट्रिक पक्की की. भारत ने अपने पहले दो मैचों में चीन और जापान को हराया था. भारत के साथ चीन भी इस पूल से सुपर चार के लिए क्वालीफाई करने में सफल रहा, जबकि मलेशिया और कोरिया पूल बी से अगले चरण में पहुंचने वाली टीमें हैं. सभी चार टीमें टूर्नामेंट के अगले चरण में एक दूसरे से खेलेंगी और शीर्ष दो टीमें रविवार के फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी.

Follow India vs Kazakhstan Highlights, Asia Cup 2025 Hockey Match here -

Sep 01, 2025 21:44 (IST)

India vs Kazakhstan LIVE Update: भारत ने कजाकिस्तान को 15-0 से रौंदा

हूटर बजा और भारत ने 15-0 से कजाकिस्तान को रौंद दिया है. भारत पूल ए में टॉप पर रहेगा. भारत को 13 पेनल्टी कॉर्नर मिले और उसने चार में गोल किए. भारत ने गोल पर 29 शॉर्ट किए. भारत 45 बार सर्कल के अंदर जाने में सफल रहा.

Sep 01, 2025 21:38 (IST)

India vs Kazakhstan LIVE Update: भारत का 15वां गोल

चलिए अब अधिक समय बचा नहीं है और भारत ने 15वां गोल कर दिया है. इस बार फिर अभिषेक ने गोल किया है. मनजीत ने पास दिया था. अभिषेक पूरी तरह से पोजिशन में थे और गोलकीपर गेंद की लाइन में कहीं नहीं थे. दिन में मलेशिया ने 15 गोल दागे थे.

Sep 01, 2025 21:35 (IST)

India vs Kazakhstan LIVE Update: भारत को एक और पेनल्टी

भारत को एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला है. मैच खत्म होने में अभी भी 5 मिनट से थोड़ा कम समय बाकी है. ओह...इस बार हरमनप्रीत चूक गए.

Sep 01, 2025 21:32 (IST)

Ind Vs KAZ LIVE Update: भारत का 14वां गोल

यह 14वां गोल. दिलप्रीत ने रिबाउंड में गोल किया. गोलकीपर को आसानी से बीट कर पाए. क्या भारत आज 20 गोल से जीतेगा. जिस हिसाब से गोल हो रहे हैं उससे कुछ भी हो सकता है. भारत पूरी तरह से दबदबा बनाए हुए है.

Sep 01, 2025 21:29 (IST)

India vs Kazakhstan LIVE: भारत का 13वां गोल

India vs Kazakhstan LIVE: चलिए. भारत को एक और पेनल्टी कॉर्नर मिल गया है. आखिरी समय में संजय पहली बैटरी पर आए. हरमनप्रीत ने फैसला लिया और भारत ने मैच का 13वां गोल किया. 

Sep 01, 2025 21:25 (IST)

India vs Kazakhstan LIVE: 10 मिनट से कम समय बाकी

मैच खत्म होने में अब 10 मिनट से कम का समय बचा है. आखिरी से समय में खेल काफी स्लो हो चुका है. भारत 12 गोल के साथ जीतेगी या फिर इससे अधिक के अंतर से. कजाकिस्तान अब अटैक की कोशिश कर रहा है और भारत टेस्ट कर रहा है.

Advertisement
Sep 01, 2025 21:24 (IST)

India vs Kazakhstan LIVE Update: पेनल्टी कॉर्नर पर फिर चूका कजाकिस्तान

कजाकिस्तान ने एक बार फिर रिव्यू लिया है. स्टीक टैकल के लिए रिव्यू लिया गया है. सर्कल के अंदर टैकल हुआ है और अंपायर ने फैसला कजाकिस्तान के पक्ष में फैसला सुनाया. पेनल्टी कॉर्नर मिला है.
दुनिया के सबसे बेहतरीन रशर अमित रोहिदास ने इसे आसानी से डिफेंड किया. कजाकिस्तान को अपने पहले गोल का इंतजार. 

Sep 01, 2025 21:21 (IST)

India vs Kazakhstan LIVE: कजाकिस्तान को एक और पेनल्टी कॉर्नर

कजाकिस्तान ने एक बार फिर रिव्यू लिया है. स्टीक टैकल के लिए रिव्यू लिया गया है. सर्कल के अंदर टैकल हुआ है और अंपायर ने फैसला कजाकिस्तान के पक्ष में फैसला सुनाया. पेनल्टी कॉर्नर मिला है.

Advertisement
Sep 01, 2025 21:19 (IST)

India vs Kazakhstan LIVE Update: कजाकिस्तान फिर चूका

कजाकिस्तान एक बार फिर गोल करने से चूक गया. गोलकीपर अलर्ट थे, गेंद की लाइन में, इंजैक्सन पूरी तरह ठीक था, और हॉल्ट में भी कोई दिक्कत नहीं थी. लेकिन सूरज ने आखिर में कोई गलती नहीं की और कॉर्नक को कवर किया.

Sep 01, 2025 21:18 (IST)

India vs Kazakhstan LIVE:

भारत ने रिव्यू लिया है. भारत की मांग है कि गेंद में अधिक उछाल था. इसके लिए रिव्यू लिया गया है. कजाकिस्तान को पेनल्टी कॉर्नर मिला है. अंपायर ने माना है कि सर्कल के अंदर भारतीय खिलाड़ी के पैर में गेंद लगी है. 

Advertisement
Sep 01, 2025 21:14 (IST)

Ind Vs KAZ LIVE: पेनल्टी स्ट्रोक और गोल

भारत को एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला है. लेकिन इस बार चूक हुई. लेकिन भारत पेनल्टी लेने में फिर सफल रहा. इसके बाद भारत फिर पेनल्टी पर गोल नहीं कर पाया. हालांकि, भारत को पेनल्टी स्ट्रोक मिला. राजकुमार तय थे कि यह पेनल्टी स्ट्रोक है. जुगराज ने इसे गोल में बदला.

Sep 01, 2025 21:10 (IST)

India vs Kazakhstan LIVE Update: आखिरी क्वार्टर का खेल शुरू

आखिरी क्वार्टर का खेल शुरू हो चुका है. मैच का आखिरी परिणाम क्या होने वाला है, यह पता है हमें. भारत पहले ही सेकेंड से अटैक पर.

Advertisement
Sep 01, 2025 21:08 (IST)

India vs Kazakhstan LIVE Update:

राजगीर में गोलों की बारिश हो रही है. तीसरे क्वार्टर के अंत में भारत कजाकिस्तान से 11-0 से आगे है. भारत और कजाकिस्तान में कितना अंतर है, वह आंकड़ों में भी दिख रहा है.

Sep 01, 2025 21:03 (IST)

India vs Kazakhstan LIVE Update:

तीसरे क्वार्टर का खेल खत्म होने में अब 3 मिनट से कम समय बचा है. क्या एक और गोल होगा या उससे अधिक गोल होंगे. कजाकिस्तान के खिलाड़ी समझ नहीं पा रहे हैं कि गेंद आ कहां से रही है. गेंद अभी तक अधिकतर समय कजाकिस्तान के डी के अंदर ही रही है.

Sep 01, 2025 21:01 (IST)

India vs Kazakhstan LIVE Update: भारत का 11वां गोल

सुमित और मनप्रीत ने अच्छे तालमेल के साथ सर्कल में विवेक के पास गेंद पहुंचाई और उन्होंने सुखजीत को पास दिया. और उन्होंने करीब से स्वीप किया और गोल. इस गोल में शामिल चारों की ओर से शानदार हॉकी. भारत का कजाकिस्तान के खिलाफ खिलवाड़ जारी.

Sep 01, 2025 20:57 (IST)

India vs Kazakhstan LIVE Update: भारत को पेनल्टी कॉर्नर

भारत को एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला है. भारत ने यहां एक्सपेरिमेंट किया. रजिंदर ने फ्लिक करने का प्रयास किया लेकिन पहले रशर ने इसे ब्लॉक किया.

Sep 01, 2025 20:55 (IST)

India vs Kazakhstan LIVE: भारत का 10वां गोल

तीसरे क्वार्टर के दो मिनट के अंदर ही भारत तीन और गोल कर चुका है. दिलप्रीत के निःस्वार्थ खेल और सुखजीत को पास मिला. जिन्होंने बिना किसी परेशानी के गोल किया. भारत अब 1-0 से आगे है.

Sep 01, 2025 20:53 (IST)

India vs Kazakhstan LIVE Update: भारत का 9वां गोल

राजिंदर सिंह एक्शन में आए. वह इसे डी गए गेंद लेकर. राजिंदर ने जोर से मारा और यह गोल हुआ. भारत अब 9-0 से आगे है और तीसरे क्वार्टर का खेल अभी बस शुरू हुआ है.

Sep 01, 2025 20:51 (IST)

India vs Kazakhstan LIVE: भारत का 8वां गोल

भारत ने रिव्यू लिया था और भारत को पेनल्टी स्ट्रोक मिला. जुगराज यह स्ट्रोक लेने आए थे और भारत अब 8-0 से आगे है. तीसरे क्वार्टर की बस अभी शुरूआत ही हुई है. 

राजिंदर बिना किसी दबाव के सर्कल में गए थे और मनदीप को पास किया. कीपर ठीक उनके पीछे था ऐसे में उन्होंने इसे दिलप्रीत की ओर बढ़ाया - जिसने गेंद को कज़ाख पैर से उछालने के लिए केवल गोल पर मारा. अंपायरों ने इसे नहीं देखा, लेकिन दिलप्रीत ने अपील की और वे टीवी अंपायर के पास गए.

Sep 01, 2025 20:47 (IST)

India vs Kazakhstan LIVE: तीसरे क्वार्टर का खेल शुरू

तीसरे क्वार्टर का खेल शुरू हो चुका है. देखना होगा कि इसमें कितने और गोल होते हैं. क्या इसी क्वार्टर में गोलों की संख्या 10 पार होती है या नहीं.

Sep 01, 2025 20:42 (IST)

India vs Kazakhstan LIVE Update:

हॉफ टाइम के बाद एक्शन एक बार फिर शुरू हो चुका है. भारतीय खिलाड़ियों के चेहरे पर खुशी साफ नजर आ रही है. कजाकिस्तान 0-7 से पीछे है. इसका मतलब है कि उसके लिए सुपर-4 चरण के रास्ते बंद हो चुके हैं. भारत पूल ए में टॉप पर फिनिश करेगा.

Sep 01, 2025 20:36 (IST)

India vs Kazakhstan LIVE:

हूटर बड गया है. हॉफ टाइम हो चुका है और भारत 7-0 से आगे है. पहले क्वार्टर में तीन गोल हुए. जबकि दूसरे क्वार्टर में चार. दूसरे क्वार्टर में गोल पेनल्टी कॉर्नर पर हुए. दूसरी तरफ कजाकिस्तान ने दो-तीन मौके तो बनाए, लेकिन गोल नहीं कर पाई. भारत का  कजाकिस्तान के खिलाफ खिलवाड़ जारी है. 


भारत के लिए गोलस्कोरर: अभिषेक ने 3, सुखजीत ने 1, हरमनप्रीत ने 1, जुगराज ने 1 और रोहिदास ने 1.

Sep 01, 2025 20:33 (IST)

Ind Vs KAZ LIVE Update: भारत 7-0 से आगे

भारत को एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला है. सर्कल के अंगर जरमनप्रीत के पास को शिलानंद ने रिसीव किया और कज़ाख खिलाड़ी के पैर पर गेंद लगी. जिससे भारत को पेनल्टी मिली.  

पेनल्टी पर गोल हुआ. यह अमित रोहिदास ने किया है. भारत अब 7-0 से आगे है. 

अब अमित रोहिदास ने गोल किया है. लगा कि हरमनप्रीत जाएंगे, लेकिन उन्होंने अचानक से छोड़ गेंद को. गोलकीपर बाएं और गए और गेंद दाईं और आई.

Sep 01, 2025 20:27 (IST)

India vs Kazakhstan LIVE Update: पेनल्टी कॉर्नर और गोल

भारत को एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला है. हरमनप्रीत ने गोल किया. भारतीय टीम के कप्तान ने कजाकिस्तान के कप्तान को बीट किया, जो आखिरी रशर थे. किसी ने पास कोई चांस नहीं था. भारत अब 6-0 से आगे.

Sep 01, 2025 20:26 (IST)

India vs Kazakhstan LIVE Update: भारत का पांचवां गोल

भारत ने मैच का पांचवां गोल किया. जुगराज ने इस बार पेनल्टी पर गोल किया है. भारत ने मैच का पेनल्टी कॉर्नर पर पहला गोल किया. जुगराज ने प्रहार था, गोलकीपर के पास कोई मौका नहीं था.

Sep 01, 2025 20:20 (IST)

India vs Kazakhstan LIVE Update: कजाकिस्तान को मिला पेनल्टी कॉर्नर

कजाकिस्तान को एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला है, लेकिन वह इस बार भी इसे गोल में नहीं बदल पाए. यह मैच का दूसरा मौका था जब कजाकिस्तान को मिला पेनल्टी कॉर्नर मिला. सूरज करकेरा ने आसानी से बचा लिया.

Sep 01, 2025 20:18 (IST)

India vs Kazakhstan LIVE Update: अभिषेक ने किया एक और गोल

अभिषेक ने दिन का तीसरा गोल किया है. सर्कल के अंदर अभिषेक ने गोलकीपर को आसानी से छकाया. भारत अब 4-0 से आगे.

Sep 01, 2025 20:15 (IST)

Ind Vs KAZ LIVE Update: पेनल्टी पर चूका भारत

भारत पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करने से चूका. जोरदार प्रहार था, लेकिन पोल से लगकर पोस्ट वापस आई. अमित रोहिहास का जोरदार प्रहार था. इसके बाद रिबाउंड से प्रयास हुआ. लेकिन सफलता नहीं मिली.

Sep 01, 2025 20:13 (IST)

India vs Kazakhstan LIVE Update:

भारत के लिए एक और क्लोज कॉल. सर्कल के अंदर राजकुमार पाल को एरियल पास मिला था. उन्होंने दलप्रीत को पास दिया है. भारत ने रिव्यू लिया है पेनल्टी कॉर्नर के लिए और भारत को सफलता मिली है.

Sep 01, 2025 20:10 (IST)

India vs Kazakhstan LIVE Update: दूसरा क्वार्टर शुरू

दूसरा क्वार्टर शुरू हो चुका है. भारत इस सेशन में और गोल करना चाहेगी. कजाकिस्तान की कोशिश सम्मान बचाने की होगी. वह भारत के खिलाफ एक भी गोल कर पाती है तो काफी खुश होगी.

Sep 01, 2025 20:07 (IST)

Ind Vs KAZ LIVE Update:

पहले क्वार्टर का खेल हो चुका है. भारत 3-0 से आगे है. कजाकिस्तान और भारत के बीच कितना अंतर है, वहा साफ दिखा है. कजाकिस्तान को आखिरी पलों में पेनल्टी मिली थी. लेकिन वह गोल नहीं कर पाए, उससे पहले ही हूटर बज गया.

Sep 01, 2025 20:05 (IST)

Ind Vs KAZ LIVE: भारत का एक और गोल

भले ही टीम इंडिया पेनल्टी को गोल में नहीं बदल पाई, लेकिन अभिषेक से एक आसान से पास पर सुखजीत ने गोल कियाा.

Sep 01, 2025 20:03 (IST)

Ind Vs KAZ LIVE: भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला

भारत को मैच में पहला पेनल्टी कॉर्नर मिला है. पहला क्वार्टर खत्म ही होने वाला है. भारत की कोशिश एक और गोल की होगी.

Sep 01, 2025 19:57 (IST)

Ind Vs KAZ LIVE: अभिषेक ने किया गोल

अभिषेक ने दूसरा गोल किया. सर्कल के अंदर गेंद रिसिव करते ही उन्होंने बिना कोई समय गंवाए गोल किया. भारत अब 2-0 से आगे है. शिलानंद ने पास दिया था और बिना किसी डिफ्लेक्शन के अभिषेक ने गोल किया है.

Sep 01, 2025 19:51 (IST)

Ind Vs KAZ LIVE: अभिषेक ने किया गोल

अभिषेक ने भारत के लिए पहला गोल किया है. उन्होंने गोल का खाता खोला. सर्कल के अंदर थे अभिषेक को एरियल बॉल मिली और उन्हें पास मिला और अपना ट्रे़डमार्क रिवर्स शॉर्ट खेलकर उन्होंने गेंद को नेट में पहुंचाया.

Sep 01, 2025 19:49 (IST)

Ind Vs KAZ LIVE:

भारतीय खिलाड़ी पहले ही मिनट से अटैक पर हैं. पहले ही मिनट में सर्कल के अंदर पहुंचने में सफल रहे है. हालांकि, दलप्रीत गेंद को नेट में पहुंचाने में असफल रहे.

Sep 01, 2025 19:46 (IST)

Ind Vs KAZ LIVE: इस शुरुआती 11 के साथ उतरी है टीम इंडिया

भारतीय टीम इस इलेवन से साथ उतरी है.

Sep 01, 2025 19:44 (IST)

Ind Vs KAZ LIVE: एक्शन शुरू हुआ

एक्शन शुरू हो चुका है. भारतीय टीम पहले ही मिनट से अटैक करना चाहेगी. भारत की नजरें जीत की हैट्रिक लगाने पर.

Sep 01, 2025 19:12 (IST)

India vs Kazakhstan live updates: पूल बी से ये टीमें सुपर-4 में

मलेशिया और कोरिया ने सोमवार को यहां पुरुष एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट के पूल बी के अपने-अपने मैच आसानी से जीत कर सुपर चार चरण में अपनी जगह सुरक्षित की. मलेशिया ने चीनी ताइपे को 15-0 से करारी शिकस्त दी, जबकि कोरिया ने बांग्लादेश को 5-1 से हराया. मलेशिया तीन मैचों में जीत के साथ नौ अंक लेकर ग्रुप में शीर्ष पर रहा, जबकि कोरिया छह अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा. बांग्लादेश तीन अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहा, जबकि चीनी ताइपे एक भी मैच नहीं जीत पाया.

Sep 01, 2025 19:11 (IST)

India vs Kazakhstan LIVE Update:

भारत ने पूल ए के अपने पहले मुकाबले में चीन को 4-3 से हराया था. टीम इंडिया ने इसके बाद जापान के खिलाफ 3-2 से जीत दर्ज की. दूसरी तरफ कजाकिस्तान है. कजाकिस्तान को दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.

Sep 01, 2025 19:01 (IST)

India vs Kazakhstan LIVE: भारत का सामना कजाकिस्तान से

नमस्कार स्वागत है आपका एनडीटीवी स्पोर्ट्स के लाइव ब्लॉग पर. भारत राजगीर में हो रहे हॉकी एशिया कप के पूल ए के अपने आखिरी मैच में कजाकिस्तान का सामना करेगा. इस मैच को जीतकर टीम इंडिया पूल ए में टॉप पर फिनिश करना चाहेगी. टीम इंडिया पहले ही अपनी जगह सुपर-4 के लिए लगभग पक्की कर चुकी है.

Featured Video Of The Day
Delhi Rain: August में आई आफत, क्या September में बाढ़ मचाएगी तबाही? | Weather | Dekh Raha Hai India
Topics mentioned in this article