Hockey World Cup: भारत ने साउथ अफ्रीका को 5-2 से हराकर 9वें स्थान पर किया टूर्नामेंट का अंत

Hockey World Cup 2023: भारत ने शनिवार को राउरकेला के बिरसा मुंडा अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में हॉकी वर्ल्ड कप के अपने आखिरी मैच में साउथ अफ्रीका को 5-2 से हरा दिया.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Indian Hockey Team

India vs South Africa, Hockey World Cup: भारत ने दबदबे भरा प्रदर्शन करते हुए पहले और चौथे क्वार्टर में दो-दो गोल कर शनिवार को राउरकेला में क्लासिफिकेशन मैच में दक्षिण अफ्रीका को 5-2 से हरा दिया जिससे मेजबान टीम FIH पुरुष वर्ल्ड कप में संयुक्त नौवें स्थान पर रही. दुनिया की छठे नंबर की टीम ने मैच में छह पेनल्टी कॉर्नर हासिल किये और एक में गोल दागा.

वहीं 14वीं रैंकिंग पर काबिज दक्षिण अफ्रीका ने तीन पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए लेकिन एक को भी नहीं भुना सकी. भारत ने सर्कल में 31 बार सेंध लगाई जबकि दक्षिण अफ्रीका ने ऐसा 22 बार किया.

घरेलू टीम ने गेंद पर 60 प्रतिशत दबदबा रखा और गोल में 14 शॉट लगाए जबकि दक्षिण अफ्रीका ने नौ बार ऐसा किया.

India vs South Africa
गोल समरी

भारत के लिए
5' - अभिषेक नैन
12' - हरमनप्रीत सिंह
45' - समशेर सिंह
49' - आकाशदीप सिंह
59' - सुखजीत सिंह

साउथ अफ्रीका के लिए
49' - संकेलो मविंबी
60' - कासिम मुस्तफा

मैच के ‘प्लेयर ऑफ द मैच' रहे अभिषेक ने पांचवें ही मिनट में भारत का खाता खोल दिया जिसके बाद कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 12वें मिनट में अपनी ड्रैग फ्लिक से गोल कर स्कोर दोगुना कर दिया.

दूसरे क्वार्टर में कोई गोल नहीं हो सका, हालांकि भारत ने विपक्षी टीम के गोल में सेंध लगाना जारी रखा.

पहले हाफ में 2-0 से आगे चल रही भारतीय टीम को तीसरे क्वार्टर में पांच मिनट के लिए 10 खिलाड़ियों के साथ ही खेलना पड़ा क्योंकि अमित रोहिदास को पीला कार्ड दिखाया गया था.

रोहिदास के आते ही भारत ने तीसरे क्वार्टर में शमशेर सिंह (45वें मिनट) की बदौलत गोल कर दिया.

चौथे क्वार्टर में चार गोल हुए जिसमें से दोनों टीमों ने दो-दो गोल किए.

भारत ने चौथा गोल 49वें मिनट में शानदार टीम प्रयास से किया. राजकुमार पाल के पास पर जर्मनप्रीत सिंह ने नीचा क्रॉस दिया जिसे आकाशदीप ने सीधे गोल में पहुंचा दिया.

Advertisement

कुछ ही सेकंड बाद दक्षिण अफ्रीका ने मैच का पहला गोल मिविम्बी सामकेलो (49वें मिनट) की बदौलत किया और इस ताकतवर शॉट को भारतीय गोलकीपर पीआर श्रीजेश रोकने में नाकाम रहे.

सुखजीत को 50वें मिनट में पांच मिनट के लिए बाहर रहना पड़ा क्योंकि एक फाउल के कारण उन्हें पीला कार्ड दिखाया गया. लेकिन दक्षिण अफ्रीका की टीम इस मौके का फायदा नहीं उठा सकी.

Advertisement

सुखजीत ने 58वें मिनट में टीम के लिये पांचवां गोल किया. आकाशदीप ने भी इस गोल में अहम भूमिका निभाई क्योंकि उनका रिवर्स शॉट दक्षिण अफ्रीका के गोलकीपर से रिबाउंड हो गया और सुखजीत इसे गोल में पहुंचाने के लिए सही जगह खड़े थे.

दक्षिण अफ्रीका को मैच खत्म होने से एक मिनट पहले एक पेनल्टी स्ट्रोक हासिल किया. मुस्तफा ने इस पर गोल किया. कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कहा, “हमने नहीं सोचा था कि हम इस स्थान पर रहेंगे (संयुक्त नौवें स्थान पर). लेकिन हमने इस विश्व कप एक भी मैच नहीं गंवाया (न्यूजीलैंड से 3-3 की बराबरी के बाद शूटआउट में हारे). न्यूजीलैंड को छोड़कर हमने अच्छा खेल दिखाया.”

Advertisement

उन्होंने कहा, “हम न्यूजीलैंड के खिलाफ उन दो क्वार्टर में बेहतर कर सकते थे. हमने गोल करने के मौके बनाए और अच्छा डिफेंड भी किया.”

इस मैच से पहले दिन के अन्य मुकाबलों में अर्जेंटीना ने वेल्स को 6-0 से हराकर भारत के साथ संयुक्त नौंवा स्थान हासिल किया. मलेशिया ने जापान को 3-2 से हराया जिससे वह फ्रांस के साथ संयुक्त 13वें स्थान पर रही. फ्रांस ने चिली पर 4-2 से जीत हासिल की.

Advertisement

वेल्स और दक्षिण अफ्रीका संयुक्त 11वें स्थान पर रहे जबकि जापान और चिली ने अंतिम (संयुक्त 15वां) स्थान हासिल किया.

भारत 1998 और 2014 में भी नौंवे स्थान पर रहा था. टीम 1990 और 2002 में 10वें, 2006 में 11वें और 1986 में 12वें स्थान पर रही थी.

“..महंगा पड़ा. भारत निराश होगा”, वसीम जाफर ने आखिरी ओवर में 27 रन लुटाने पर अर्शदीप की करी आलोचना

महान Ricky Ponting ने Babar Azam की तारीफ में पढ़े कसीदे, लेकिन कहा- अब भी बेस्ट आना बाकी

Hockey World Cup Final: डिफेंडिंग चैंपियन बेल्जियम को खिताबी मैच में जर्मनी के जज्बे से रहना होगा सतर्क

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: Satellite Images से समझिए भारत ने कैसे तबाह किए पाकिस्तान के Airbases
Topics mentioned in this article