ऑस्ट्रेलिया लगातार 12वीं बार विश्वकप सेमीफाइनल में, स्पेन को 4-3 से हराया

जेरेमी हेवार्ड के पेनल्टी कार्नर पर किए गए दो गोल की मदद से आस्ट्रेलिया ने मंगलवार को यहां स्पेन पर 4-3 से करीबी जीत दर्ज करके लगातार 12वीं बार एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
ऑस्ट्रेलिया ने स्पेन को 4-3 से हराया
नई दिल्ली:

जेरेमी हेवार्ड के पेनल्टी कार्नर पर किए गए दो गोल की मदद से आस्ट्रेलिया ने मंगलवार को यहां स्पेन पर 4-3 से करीबी जीत दर्ज करके लगातार 12वीं बार एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया. ऑस्ट्रेलिया ने 1986, 2010 और 2014 में विश्वकप जीता था और 1978 के बाद प्रत्येक विश्वकप के सेमीफाइनल में जगह बनाई है. स्पेन के कप्तान मार्क मिरालेस ने क्वार्टर फाइनल में बड़ी गलती की जिससे टीम का आगे बढ़ने का सपना चकनाचूर हो गया. वह अंतिम हूटर बजने से चार मिनट पहले पेनल्टी स्ट्रोक को गोल में नहीं बदल पाए. उस समय स्पेन 3-4 से पीछे चल रहा था.

2018 में सेमीफाइनल में नीदरलैंड से हारा था ऑस्ट्रेलिया

यदि वह पेनल्टी स्ट्रोक को गोल में बदल देते तो मैच पेनल्टी शूटआउट तक खिंच सकता था. ऑस्ट्रेलिया शुक्रवार को होने वाले सेमीफाइनल में नीदरलैंड और दक्षिण कोरिया के बीच बुधवार को होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेगा. ऑस्ट्रेलिया 2018 में सेमीफाइनल में नीदरलैंड से पेनल्टी शूटआउट में हार गया था. हेवार्ड ने 33वें और 37वें मिनट में पेनल्टी कार्नर को गोल में बदला. उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया की तरफ से फ्लिन ओगिलवी (30वें) और कप्तान अरन जालेवस्की (32वें) ने मैदानी गोल किए. स्पेन के लिए ज़ेवियर गिस्पर्ट (20वें), मार्क रिकसेन्स (24वें) और मार्क मिरालेस (41वें) ने गोल किए. स्पेन पिछली बार 13वें स्थान पर रहा था.

अच्छी शुरुआत के बावजूद हारा स्पेन

स्पेन ने अच्छी शुरुआत की तथा दूसरे क्वार्टर के आखिरी मिनट तक वह 2-0 से आगे चल रहा था. ऑस्ट्रेलिया ने हालांकि इसके बाद शानदार वापसी की. उसने आठ मिनट के अंदर चार गोल करके स्पेन को स्तब्ध कर दिया था. ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे क्वार्टर में तीन जबकि स्पेन ने एक गोल किया.

Advertisement

ये भी पढ़े- 

IND vs NZ 3rd ODI: जब विराट कोहली के लिए ईशान किशन ने कुर्बान किया अपना विकेट, देखें Video

IND vs NZ: रोहित शर्मा का तूफानी शतक, 3 साल बाद वनडे सेंचुरी लगाकर की पोंटिंग की बराबरी

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines: India Pakistan Ceasefir | Operation Sindoor | Omar Abdullah | Asaduddin Owaisi
Topics mentioned in this article