ACT Hockey : चैंपियन टीम पर इनामों की बारिश, बिहार सरकार देगी 10 लाख का नकद पुरस्कार

Asian Champions Trophy: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को भारतीय महिला हॉकी टीम को एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी (एसीटी) जीतने पर बधाई दी और टीम की प्रत्येक खिलाड़ी को 10 लाख रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Indian Hockey Team: भारतीय महिला टीम के एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर बिहार सरकार देगी 10 लाख का नकद पुरस्कार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को भारतीय महिला हॉकी टीम को एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी (एसीटी) जीतने पर बधाई दी और टीम की प्रत्येक खिलाड़ी को 10 लाख रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की. एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई. बयान के अनुसार भारतीय महिला हॉकी टीम की सभी खिलाड़ियों और मुख्य कोच को 10-10 लाख रुपये का नकद पुरस्कार मिलेगा जबकि सहयोगी स्टाफ को पांच-पांच लाख रुपये मिलेंगे. भारतीय महिला हॉकी टीम ने बुधवार को राजगीर में फाइनल में मौजूदा ओलंपिक रजत पदक विजेता चीन को 1-0 से हराकर एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी जीती.

मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी बयान में कहा गया,"मुख्यमंत्री ने भारतीय टीम के खेल की सराहना की, विशेषकर चीन के साथ फाइनल मैच के दौरान. यह बिहार में भारतीय महिला हॉकी टीम की ऐतिहासिक जीत है जहां पहली बार इस तरह का टूर्नामेंट आयोजित किया गया. इसने हर भारतीय के दिल को गर्व से भर दिया है. टीम की सभी खिलाड़ियों ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया और बहुत अनुशासित तरीके से खेला."

बयान में मुख्यमंत्री के हवाले से कहा गया,"यह जीत सभी भारतीयों के लिए गर्व और गौरव की बात है. सभी टीम सदस्यों को मेरी हार्दिक बधाई."

Advertisement

बाद में मुख्यमंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा,"भारतीय महिला टीम को राजगीर में आयोजित महिला एशियन्स हॉकी चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने पर बहुत बहुत बधाई. राज्य सरकार विजेता टीम के सभी सदस्यों एवं टीम के मुख्य कोच हरेंद्र सिंह जी को 10-10 लाख नक़द राशि से पुरस्कृत करेगी. टीम के बाक़ी सपोर्ट स्टाफ को भी 5-5 लाख की नक़द राशि से पुरस्कृत किया जाएगा. भारतीय महिला टीम को भविष्य के लिए बहुत बहुत शुभकामनाएं."

Advertisement
Advertisement

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी विजेता टीम को बधाई और शुभकामना देते हुए खिलाड़ियों और कोच को पुरस्कृत करने की घोषणा पर मुख्यमंत्री का आभार जताया है. उन्होंने कहा, "इससे खेल के प्रति महिला खिलाड़ियों का मनोबल काफी बढ़ेगा. मैं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस निर्णय के लिए कोटिश आभार-धन्यवाद प्रकट करता हूं."

Advertisement

वहीं हॉकी इंडिया ने भी बिहार महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी राजगीर 2024 में विजयी टीम के प्रत्येक खिलाड़ी के लिए 3 लाख रुपये और प्रत्येक सहयोगी स्टाफ सदस्य के लिए 1.5 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है.

'गोल्डन गर्ल' दीपिका के टूर्नामेंट में 11वें गोल की मदद से भारत ने ओलंपिक रजत पदक विजेता चीन को 1-0 से हराकर महिला एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी हॉकी खिताब बरकरार रखा. पिछले साल रांची में और 2016 में सिंगापुर में यह खिताब जीत चुकी भारतीय टीम ने जबर्दस्त तालमेल और संयम का परिचय देते हुए चीन को हाशिये पर रखा.

पहला हाफ गोलरहित रहने के बाद दूसरे हाफ के पहले ही मिनट में भारत को मिले पेनल्टी कॉर्नर पर दीपिका ने गोल करके खचाखच भरे बिहार खेल यूनिवर्सिटी स्टेडियम में मौजूद दर्शकों में उत्साह का संचार कर दिया. दूसरे हाफ के पहले ही मिनट में भारत को लालरेम्सियामी ने पेनल्टी कॉर्नर दिलाया. इस पर पहला शॉट चूक गया लेकिन गेंद सर्कल के भीतर ही थी और नवनीत की स्टिक से डिफ्लैक्ट होकर दीपिका के पास पहुंची जिसने शानदार फ्लिक से उसे गोल के भीतर डाला.

भारत के पास तीसरे क्वार्टर में ही बढत दुगुनी करने का सुनहरा मौका था लेकिन 42वें मिनट में मिले पेनल्टी स्ट्रोक पर दीपिका का शॉट चीन की गोलकीपर ने दाहिनी ओर डाइव लगाकर बचा लिया. भारत को चौथे क्वार्टर में भी एक पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन वैरिएशन का कोई नतीजा नहीं निकला.

यह भी पढ़ें: महिला एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी: भारत ने रिकॉर्ड तीसरी बार जीता खिताब, फाइनल में चीन को 1-0 से हराया

यह भी पढ़ें: 14 साल बाद भारत आएंगे लियोनेल मेस्सी, अगले साल भारत में दो मैच खेलेगी अर्जेंटीना

Featured Video Of The Day
Mumbai News: बारिश से पहले BMC की तैयारियों वाले दावे जमीनी सच्चाई से क्यों अलग?
Topics mentioned in this article