Yamuna River Pollution: दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने गुरुवार 24 अक्तूबर को युमना नदी में डुबकी लगाई थी जिसके बाद से उनकी तबियत बिगड़ गई थी. यमुना में डुबकी लगाने के बाद उनके शरीर में रैशेज हो गए थे और सांस लेने में परेशानी हो रही थी. बता दें कि आज अचानक उनकी हालत ज्यादा खराब हो गई, जिसके चलते उनको दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बता दें कि हर साल छठ पर्व के दौरान युमना का प्रदूषण चर्चा का विषय रहता है. जिसके चलते दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने गुरूवार को आईटीओ घाट पर युमना में डुबकी लगाते हुए आप सरकार के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया था. उन्होंने अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री आतिशि को भी यमुना में डुबकी लगाने का न्योता दिया था. उन्होंन दिल्ली सरकार पर 8500 करोड़ रुपए के यमुना सफाई घोटाले का आरोप लगाते हुए यमुना में डुबकी लगाई थी. यमुना में बढ़ रहे प्रदूषण और गंदे पानी की वजह से उनकी शरीर पर रैशेज हो गए थे.
यमुना के पानी से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी होने का खतरा
बता दें कि यमुना नदी में लगातार बढ़ रहा प्रदूषण कई गंभीर बीमारियों को न्यौता दे सकता है. कई सालों से यमुना नहीं के पानी में चल रहे शोध से कई हैरान कर देने वाले तथ्य निकलकर सामने आए हैं. मीडिया रिपोर्टस की मानें तो लंबे समय तक नदी के पानी के संपर्क में रहने से कैंसर के रोगी हो सकते हैं. यमुना के पानी में औद्योगिक कचरे के अलावा, कीटनाशक, फर्टिलाइजर, सीवरेज सिस्टम का गंदा पानी होने की आशंका है. जो नदी के पानी में कार्सिनोजेन को बढ़ता है। यह ऐसा पदार्थ, जीव, या एजेंट है जो कैंसर पैदा करने में सक्षम होता है.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)