घर के बाहर रखेंगे अगर ये चीज तो दूर भागने लगेंगे मच्छर, मलेरिया, डेंगू से रहेंगे कोसों दूर

World Malaria Day: प्राकृतिक उपायों से मच्छरों को भगाना न केवल सुरक्षित है, बल्कि हेल्थ के लिए भी फायदेमंद है. यहां बताई गई चीजों को घर के बाहर रखकर आप मलेरिया, डेंगू जैसी खतरनाक बीमारियों से बच सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
World Malaria Day: कुछ प्राकृतिक उपायों से मच्छरों को आसानी से दूर भगाया जा सकता है.

World Malaria Day: हर साल 25 अप्रैल को वर्ल्ड मलेरिया डे मनाया जाता है. मच्छरों के काटने से होने वाली बीमारियां जैसे मलेरिया और डेंगू हर साल बड़ी संख्या में लोगों को प्रभावित करती हैं. इनसे बचाव के लिए जरूरी है कि हम अपने घर और आसपास का वातावरण मच्छर-मुक्त बनाएं. क्या आप जानते हैं कि कुछ प्राकृतिक उपायों से मच्छरों को आसानी से दूर भगाया जा सकता है? घर के बाहर अगर कुछ खास चीजें रखी जाएं, तो मच्छर आपके घर के आस-पास भी नहीं आएंगे. आइए जानते हैं उन कारगर घरेलू उपायों के बारे में.

घर से मच्छरों को भगाने का कारगर घरेलू उपाय (Effective Home Remedy To Get Rid of Mosquitoes From Home)

1. तुलसी का पौधा

तुलसी का पौधा मच्छरों को दूर भगाने में बेहद कारगर है. इसकी तेज गंध मच्छरों को आकर्षित नहीं करती और वे आसपास नहीं आते. इसे घर के बाहर या बालकनी में रखें.

2. लेमनग्रास और सिट्रोनेला का पौधा

लेमनग्रास और सिट्रोनेला मच्छरों के लिए प्राकृतिक रिपेलेंट की तरह काम करते हैं. इनके पौधों को घर के बाहर लगाने से मच्छरों का आना कम हो जाता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: इन 5 लोगों को रहता है मलेरिया का सबसे ज्यादा खतरा, कहीं आप तो नहीं इस लिस्ट में? पढ़िए

Advertisement

3. लहसुन का पानी

लहसुन को पानी में उबालकर उस पानी का छिड़काव घर के बाहर करें. इसकी गंध से मच्छरों को दूर भगाने में आप कामयाब हो सकते हैं.

Advertisement

4. नीम का तेल और कपूर

नीम का तेल और कपूर को मिलाकर घर के बाहर जलाने से मच्छर भाग जाते हैं. यह न केवल प्राकृतिक है, बल्कि हानिकारक रसायनों से मुक्त भी है.

Advertisement

5. पानी जमा न होने दें

मच्छर सबसे ज्यादा रुके हुए पानी में पनपते हैं. इसलिए घर के बाहर पानी जमा न होने दें. मच्छर के लार्वा को खत्म करने का यह सबसे जरूरी उपाय है.

यह भी पढ़ें: सुबह की ये 5 आदतें बनाती हैं निरोगी, तेज दिमाग और लंबी उम्र तक जवां, क्या आप करते हैं ये काम?

6. लैवेंडर पौधा

लैवेंडर की सुगंध मच्छरों को बिल्कुल पसंद नहीं होती. घर के बाहर लैवेंडर का पौधा लगाने से मच्छरों का आना कम हो जाता है.

7. कपूर और नींबू

कपूर की टिकिया को नींबू के टुकड़े के साथ घर के बाहर रखें. इसकी गंध मच्छरों को दूर भगाने में मदद कर सकती है.

Watch Video: Irritable Bowel Syndrome (IBS): लक्षण, कारण, बचाव, घरेलू नुस्खे और इलाज

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: पाकिस्तानियों ने सैलानियों पर चलाई गोली, घायल हुआ कश्मीर | Ground Report