World IVF Day 2025: 25 जुलाई को मनाया जाता है वर्ल्ड आईवीएफ डे, जानिए कब पड़ती है इसकी जरूरत

World IVF Day: आज, 25 जुलाई को दुनियाभर में वर्ल्ड आईवीएफ डे मनाया जा रहा है. यह दिन उन दंपतियों के लिए आशा की किरण है, जो संतान सुख की चाहत में संघर्षरत हैं. यह दिन खास तौर पर इसलिए मनाया जाता है क्योंकि 25 जुलाई 1978 को पहला आईवीएफ बेबी जन्मा था.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
World IVF Day 2025: 25 जुलाई को मनाया जाता है वर्ल्ड आईवीएफ डे.

World IVF Day: आज, 25 जुलाई को दुनियाभर में वर्ल्ड आईवीएफ डे मनाया जा रहा है. यह दिन उन दंपतियों के लिए आशा की किरण है, जो संतान सुख की चाहत में संघर्षरत हैं. यह दिन खास तौर पर इसलिए मनाया जाता है क्योंकि 25 जुलाई 1978 को पहला आईवीएफ बेबी जन्मा था. तब से लेकर अब तक यह तकनीक करोड़ों जीवनों को खुशियों से भर चुकी है. इस अवसर पर गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. मीरा पाठक ने आईवीएफ तकनीक, इसके कारणों और बढ़ती प्रासंगिकता को विस्तार से समझाया.

डॉ. मीरा पाठक ने बताया कि 1978 में पहला आईवीएफ बेबी जन्मा था और तब से यह तकनीक उन दंपतियों के लिए वरदान बन चुकी है, जो स्वाभाविक रूप से गर्भधारण नहीं कर पाते. भारत में हर साल करीब 2 से 2.5 लाख आईवीएफ साइकल होते हैं और 1.5 लाख से ज्यादा बच्चे इसी तकनीक से जन्म लेते हैं. आईवीएफ यानी इन विट्रो फर्टिलाइजेशन एक ऐसी चिकित्सा प्रक्रिया है, जिसमें महिला के अंडाणु और पुरुष के शुक्राणु को शरीर के बाहर लैब में निषेचित किया जाता है. उसके बाद बने भ्रूण को महिला के गर्भाशय में स्थानांतरित किया जाता है. यह प्रक्रिया तब अपनाई जाती है जब अन्य सभी प्रयास विफल हो जाते हैं.

डॉ. पाठक ने बताया कि इनफर्टिलिटी की समस्या तेजी से बढ़ रही है. इसके पीछे कई प्रमुख कारण हैं. सबसे पहले, सामाजिक कारण: आजकल युवा पहले करियर को प्राथमिकता देते हैं और शादी व फैमिली प्लानिंग देर से करते हैं. इससे महिलाओं की उम्र 33 के पार पहुंच जाती है, जहां स्वाभाविक रूप से प्रजनन क्षमता में गिरावट शुरू हो जाती है. दूसरा बड़ा कारण है पर्यावरण प्रदूषण. आज के वातावरण में ऐसे कई केमिकल्स और टॉक्सिंस मौजूद हैं जो हमारे हार्मोनल सिस्टम को प्रभावित करते हैं और प्रजनन क्षमता को कमजोर करते हैं.

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि इनफर्टिलिटी की समस्या के पीछे जीवनशैली भी एक महत्वपूर्ण कारण है. अत्यधिक तनाव, नींद की कमी, धूम्रपान, शराब का सेवन, वेपिंग, और फास्ट फूड जैसी आदतें भी फर्टिलिटी पर बुरा असर डालती हैं. पुरुषों में इनफर्टिलिटी के कारणों में चोट, तपेदिक, कीटनाशक, हीट एक्सपोजर, टेक्सटाइल और प्लास्टिक इंडस्ट्री में काम करना और सबसे अहम, लैपटॉप को गोद में या मोबाइल को पैंट की जेब में रखने की आदतें शामिल हैं, जो शुक्राणुओं की गुणवत्ता और संख्या को प्रभावित करती हैं.

Advertisement

डॉ. मीरा ने बताया कि इनफर्टिलिटी के कारणों में 30-40 फीसदी केस महिलाओं से जुड़े होते हैं, इतने ही पुरुषों से, जबकि 10-15 फीसदी मामलों में दोनों पार्टनर जिम्मेदार होते हैं. वहीं कुछ 10-15 फीसदी केस ऐसे होते हैं, जहां कारण स्पष्ट नहीं होता. महिला संबंधित समस्याओं में पीसीओडी, थायरॉइड डिसऑर्डर, ट्यूब ब्लॉकेज आदि आते हैं, जबकि पुरुषों में चोट, संक्रमण या पर्यावरणीय एक्सपोजर प्रमुख कारक होते हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि आईवीएफ से पहले कई स्टेप्स अपनाए जाते हैं, जैसे दवाओं से ओव्यूलेशन को बढ़ावा देना, नेचुरल मेथड के साथ ट्रैकिंग और सपोर्टिव थेरेपी देना. जब यह उपाय सफल नहीं होते, तब आईवीएफ को अंतिम विकल्प के तौर पर अपनाया जाता है. डॉ. पाठक के अनुसार आईवीएफ की सफलता दर 50-80 फीसदी तक पहुंच सकती है यदि दंपति स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं, समय पर जांच करवाएं और धूम्रपान व शराब जैसे नशों से दूर रहें. उन्होंने यह भी जोर दिया कि केवल मेडिकल तकनीक से ही नहीं, बल्कि मानसिक, सामाजिक और शारीरिक रूप से संतुलित जीवनशैली अपनाकर इनफर्टिलिटी की समस्या को काफी हद तक रोका जा सकता है.

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
PM Modi Maldives Visit: भारत का मुरीद हुआ मालदीव, पीएम मोदी ने ऐसे पलटी बाजी