World First Aid Day 2025: घाव की देखभाल के लिए फर्स्ट एड किट में जरूर रखें ये चीजें, मिलेगी मदद

इस साल वर्ल्ड फर्स्ट एड डे13 सितंबर को मनाया जा रहा है. आइए ऐसे में जानते हैं कि  किसी भी तरह के घाव की देखभाल के लिए फर्स्ट एड किट किन चीजों का होना जरूरी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
World First Aid Day 2025: जानें इस दिन की खासियत.

World First Aid Day: विश्व प्राथमिक चिकित्सा  यानी 'वर्ल्ड फर्स्ट एड डे' हर सितंबर के दूसरे शनिवार को मनाया जाता है.  इस बार ये दिन 13 सितंबर 2025 को मनाया जाएगा. बता दें, इस दिन को मनाने का उद्देश्य लोगों को प्राथमिक चिकित्सा के बारे में जागरूक करना है, ताकि आपातकालीन स्थितियों में व्यक्ति चिकित्सा संबंधी उपचार कर सके. आइए जानते हैं इस दिन के बारे में और फर्स्ट एड किट में किन- किन चीजों को होना जरूरी है.

वर्ल्ड फर्स्ट एड डे का इतिहास | History of World First Aid Day

विश्व प्राथमिक चिकित्सा दिवस की स्थापना साल 2000 में इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ रेड क्रॉस और रेड क्रिसेंट सोसाइटीज (IFRC) द्वारा की गई थी. इस दिन का उद्देश्य शुरू से ही प्राथमिक चिकित्सा के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने का रहा है. यह दिन हर साल सितंबर के दूसरे शनिवार को मनाया जाता है.

क्या है फर्स्ट एड कॉन्सेप्ट | Concept of First Aid

प्राथमिक चिकित्सा यानी फर्स्ट एड वह सहायता है जो किसी व्यक्ति को डॉक्टर या एम्बुलेंस के आने से पहले दी जाती है जो चोटिल हो जाता है या अचानक बीमार हो जाता है. इसमें समस्या को और अधिक बढ़ने से रोकने, दर्द को कम करने और कभी-कभी जान बचाने के लिए सरल उपाय शामिल होते हैं. कोई भी व्यक्ति, बिना मेडिकल ट्रेनिंग के भी, पट्टियों, साफ कपड़ों और ठंडे पैक जैसी चीजों का उपयोग करके प्राथमिक चिकित्सा कर सकता है. इसका मुख्य उद्देश्य व्यक्ति को तब तक सुरक्षित रखना है जब तक कि उचित मेडिकल सहायता न मिल जाए.

Advertisement

फर्स्ट एड किट में क्या- क्या होना चाहिए | What should be in a First Aid Kit

एक अच्छी तरह से स्टॉक की गई प्राथमिक चिकित्सा किट में घाव की देखभाल, दर्द से राहत और अन्य सामान्य आपात स्थितियों के लिए सामान शामिल होना चाहिए. आवश्यक वस्तुओं में पट्टियां, एंटीसेप्टिक वाइप्स, गॉज पैड, पेन किलर की दवा और एक थर्मामीटर शामिल हैं. इसके अलावा एलर्जी, पाचन संबंधी समस्याओं और किसी भी व्यक्तिगत चिकित्सा आवश्यकताओं के लिए दवाएं शामिल करने की सलाह दी जाती है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- हर रोज सुबह खाली पेट कर लीजिए करी पत्तों का सेवन, उसके बाद जो होगा वो आप सोच भी नहीं सकते

Advertisement

किसी भी तरह के घाव की देखभाल के लिए फर्स्ट एड किट में रखें ये चीजें

पट्टियां और ड्रेसिंग: विभिन्न आकारों में चिपकने वाली पट्टियां, स्टेराइल गॉज पैड और मेडिकल टेप रख सकते हैं.

एंटीसेप्टिक वाइप्स या घोल: छोटे-मोटे घावों को साफ करने के लिए रख सकते हैं.

चिमटी (Tweezers): हाथ या पैर में लकड़ी की छाल या  कांटा चुभ जाता है, उसे निकालने के लिए रख सकते हैं.

कैंची: पट्टियां काटने के लिए रख सकते हैं.

डिस्पोजेबल दस्ताने: संक्रमण से खुद को बचाने के लिए जरूर रखें.

स्टेराइल सलाइन (Sterile saline): घावों को धोने के लिए रखें. 

Advertisement

Watch Video: मोटापा कैसे कम करें? | मोटापा दूर करने के तरीके | How to Lose Weight | Motapa Kaise Kam Kare

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Premanand Ji Maharaj: कैरेक्टर पर सवाल..मचा सियासी बवाल, Aniruddhacharya के बाद अब प्रेमानंद महाराज!