World Cerebral Palsy Day 2025: हर साल 6 अक्टूबर को विश्व सेरेब्रल पाल्सी दिवस मनाया जाता है. इसका मकसद है सेरेब्रल पाल्सी के बारे में लोगों को सही जानकारी देना और इस स्थिति से जूझ रहे लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए समाज को जागरूक करना. ये दिन ना केवल मेडिकल जानकारी देने का अवसर है, बल्कि यह सोचने का भी मौका है कि हम कैसे इन लोगों को अपनी ज़िंदगी में बराबरी से जगह दे सकते हैं.
विश्व सेरेब्रल पाल्सी डे (World Cerebral Palsy Day 2025)
सेरेब्रल पाल्सी क्या है?
सेरेब्रल पाल्सी (Cerebral Palsy) एक ऐसा न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर है जो ब्रेन के उस हिस्से को प्रभावित करता है जो शरीर की हरकतों और मांसपेशियों पर कंट्रोल रखता है. यह परेशानी ज्यादातर मामलों में जन्म से पहले, जन्म के समय या जन्म के कुछ समय बाद ब्रेन को हुई चोट या गड़बड़ी की वजह से होती है.
मुख्य कारण
-गर्भ में बच्चे के ब्रेन का सही तरह से न बन पाना.
-गर्भावस्था में किसी संक्रमण का होना.
-जन्म के समय ऑक्सीजन की कमी.
-सिर पर चोट लगना.
-जेनेटिक कारण.
पहचानें लक्षण
-चलने में असंतुलन या परेशानी.
-मांसपेशियों में जकड़न या ढीलापन.
-बोलने, देखने या निगलने में कठिनाई.
-हाथ-पैर में कंपन या अजीब हरकतें.
-सीखने में दिक्कत या मानसिक विकास में रुकावट.
इस बीमारी के लक्षण हर बच्चे में अलग-अलग हो सकते हैं. कुछ मामलों में यह बहुत हल्की होती है तो कुछ में बच्चे को पूरी तरह दूसरों पर निर्भर रहना पड़ता है.
ये भी पढ़ें- हर रोज सुबह खाली पेट कर लीजिए करी पत्तों का सेवन, उसके बाद जो होगा वो आप सोच भी नहीं सकते
इस दिन का महत्व
सेरेब्रल पाल्सी से जुड़ा यह दिन एक ग्लोबल पहल है जो न केवल बीमारी को समझने में मदद करता है, बल्कि इससे प्रभावित लोगों के लिए सहानुभूति और सम्मान की भावना को भी बढ़ाता है. यह दिन हमें याद दिलाता है कि हम सबको एक ऐसा माहौल बनाना चाहिए जहां कोई भी बच्चा या व्यक्ति अपने सपनों को सिर्फ इसलिए न छोड़े क्योंकि उसके शरीर में कुछ सीमाएं हैं.
कुछ अहम बातें जो जाननी जरूरी हैं
-बच्चों में होने वाली यह सबसे आम फिजिकल डिस्एबिलिटी है.
-इसका कोई स्थायी इलाज नहीं है, लेकिन इलाज, फिजियोथेरेपी और सही देखभाल से जीवन बेहतर हो सकता है.
-सेरेब्रल पाल्सी हर किसी में अलग रूप में सामने आती है.
-सही समय पर पहचान और इलाज से बच्चा सामान्य ज़िंदगी के काफ़ी करीब रह सकता है.
समाज की भूमिका
अगर समाज इन बच्चों को अपनाने लगे, तो बदलाव आसान हो सकता है. स्कूल, पब्लिक प्लेस, नौकरी या खेल हर जगह उनके लिए सही सुविधाएं होनी चाहिए. सबसे जरूरी है सोच को बदलना और यह समझना कि सेरेब्रल पाल्सी से पीड़ित लोग भी हमारी तरह इंसान हैं, बस उन्हें थोड़ा और समर्थन चाहिए.
ऑफिशियल डेट
वर्ल्ड सेरेब्रल डे हर साल 6 अक्टूबर को मनाया जाता है.
Watch Video: कैंसर क्यों होता है? कैसे ठीक होगा? कितने समय में पूरी तरह स्वस्थ हो सकते हैं?
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)