सर्दियों के मौसम में चलने वाली सर्द हवाएं हमारी स्किन को ड्राई, डल और बेजान कर देती हैं. इसके लिए लोग बाजारों में मिलने वाली कई महंगे प्रोडक्ट्स का यूज करते हैं लेकिन इनसे कोई फायदा नहीं मिलता. स्किन को नम बनाए रखने के लिए कई बार मॉइश्चराइजर लगाने के बावजूद भी स्किन ड्राई रहती है जिस वजह से खुजली की समस्या भी बढ़ जाती है. लेकिन अगर हम आपको कहें कि आपको स्किन को नम बनाएं रखने के लिए किसी महंगे प्रोडक्ट की नहीं बल्कि घर पर आप कुछ ऐसा बना सकते हैं जो आपकी स्किन की इन समस्याओं से छुटकारा दिलाएगा. तो आपको शायद इस बात पर यकीन ना हो. लेकिन घर पर बनाया गया ये बॉडीलोशन स्किन को नम रखने के साथ उसको डल और बेजान होने से भी रोकता है. इस लोशन की सबसे अच्छी बात यह है कि इसको बनाने के लिए सारा सामान आपको घर पर ही मिल जाएगा. आइए जानते हैं इस लोशन को घर पर कैसे बनाएं.
सर्दियों में आपकी ये 6 गलतियां बना देती हैं स्किन को ड्राई और बेजान, जानें क्या करने से बचना चाहिए
ये तो हम सभी जानते हैं कि एलोवेरा और कोकोनट दोनों ही हमारी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं. ये लोशन भी इन्ही दोनों चीजों को मिलाकर बना है.
- इसके लिए आप एक बाउल में 10 चम्मच एलोवेरा जेल लीजिए.
- इसके बाद इसमें 5 चम्मच नारियल तेल डालकर इसको मिक्स कर दें.
- इसके बाद इसमें विटामिन-ई के 5 से 6 कैप्सूल और 4 चम्मच ग्लिसरीन मिला लें.
- अब इसमें 6 चम्मच गुलाब जल और किसी भी एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदे डालकर अच्छे से मिक्स कर लें.
- अगर आपको ये पतला लगे तो इसमें 4 चम्मच कॉर्न फ्लोर डालकर इसको अच्छे से ब्लेंड कर लें.
- यह लोशन बाजार में मिलने वाले लोशन जैसा ही लगेगा और अब यह पूरी तरह बनकर तैयार है.
- इसका इस्तेमाल आप नहाने के बाद और सोने से पहली करें.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.