क्‍या हैं PERIOD PANTIES, कैसे अलग हैं आम पेंटीज से, कमाल के फायदे और कम्‍फर्ट के साथ नहीं रहता दाग लगने का डर...

तनाव से बचने का सबसे अच्छा तरीका है पीरियड्स के दिनों में आम पेंटी का इस्तेमाल न करके, खास किस्म की पेंटीज पहनना. ऐसी पेंटीज जो खासतौर से इन्हीं दिनों के लिए तैयार की गई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins

Is period panty useful? पीरियड्स के दौरान कितनी भी कोशिश कर लें कपड़ों पर दाग (Period stain) आ ही जाता है. खासतौर से हाई फ्लो (Period Flow) वाले दिनों में ये डर जाता ही नहीं कि कहीं सबके सामने कपड़ों पर स्टेन न आ जाए. इस तनाव से बचने का सबसे अच्छा तरीका है पीरियड्स (Periods) के दिनों में आम पेंटी का इस्तेमाल न करके, खास किस्म की पेंटीज पहनना. ऐसी पेंटीज जो खासतौर से इन्हीं दिनों के लिए तैयार की गई हैं. इन पेंटिस का इस्तेमाल कर आप ये निश्चिंत रह सकते हैं कि आपके अच्छे कपड़े स्टेन की वजह से खराब नहीं होंगे, न ही किसी पब्लिक प्लेस पर दाग लगने का डर सताएगा.

Monkeypox एक नई बीमारी है? WHO क्यों कर रहा अलर्ट, किन लोगों को है ज्यादा रिस्क? जानें लक्षण और बचाव के तरीके

क्या हैं पीरियड पेंटीज? | What Is Period Underwear? 

पीरियड पेंटीज को खास तरह से डिजाइन किया जाता है. जो थोड़ी हाई वेस्ट होती हैं. इनका पीछे का हिस्सा फुल कवरेज वाला होता है. बीच के हिस्से में कपड़ों की लेयर बहुत ज्यादा होती है. कुछ पीरियड पेंटीस में फॉम की लेयरिंग भी होती है. पैड रखने की जगह पर कम से कम पांच से छह लेयर्स के साथ ये पेंटीज आरामदायक भी होती हैं.

Advertisement

कुछ पीरियड पेंटीज में साइड विंग्स को फिट करने के लिए अलग से कपड़ा होता है. 

क्यों जरूरी है पीरियड पेंटीज? | How is period panty used?

हाई फ्लो के समय अक्सर ऐसा होता कि पैड वो फ्लो झेल नहीं पाता. जिसकी वजह से कपड़ों पर स्टेन आने का डर बढ़ जाता है. ऐसे में पीरियड पेंटीज पैड से बाहर निकले फ्लो को खुद एब्जॉर्ब कर लेती हैं, जिसके चलते कपड़े बच जाते हैं. कुछ पीरियड पेंटीज में साइड विंग्स को फिट करने के लिए अलग से कपड़ा होता है. जिसकी वजह से तेज चलने या उठने बैठने के दौरान भी पैड इधर उधर नहीं होता.

Advertisement

पीरियड पेंटीज का दो तरह से उपयोग किया जा सकता है. हाई फ्लो वाले दिनों में आप चाहें तो पैड के साथ पीरियड पेंटीज वियर करें. इन दिनों में ये पेंटीज आपको ये इत्मीनान देंगी कि आपके कपड़ों पर दाग नहीं आएगा. कम फ्लो वाले दिनों में बिना पैड के भी पीरियड पेंटीज से ही काम चलाया जा सकता है.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Samarth Champions: भारत के Para-Athletes को गौरव सम्मान | Samarth By Hyundai