डब्ल्यूएचओ ने अंधेपन का कारण बनने वाले ट्रेकोमा को खत्म करने के लिए भारत को बधाई दी

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने मंगलवार को भारत को ट्रेकोमा नामक बैक्टीरिया आई इन्फेक्शन को समाप्त करने के लिए सम्मानित किया. इसकी वजह से ऐसा अंधापन हो सकता है जो इररिवर्सिबल है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
WHO ने भारत को दी बधाई.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने मंगलवार को भारत को ट्रेकोमा नामक बैक्टीरिया आई इन्फेक्शन को समाप्त करने के लिए सम्मानित किया. इसकी वजह से ऐसा अंधापन हो सकता है जो इररिवर्सिबल है. यानी हमेशा के लिए आंखों की रोशनी का चले जाना. डब्ल्यूएचओ ने कहा कि नेपाल, म्यांमार और पाकिस्तान के बाद भारत दक्षिण-पूर्व एशिया का चौथा देश है जिसने यह उपलब्धि हासिल की है.

ट्रैकोमा एक उष्णकटिबंधीय रोग है जो क्लैमाइडिया ट्रैकोमैटिस बैक्टीरिया के संक्रमण के कारण होता है. डब्ल्यूएचओ के प्रशस्ति पत्र के अनुसार, "विश्व स्वास्थ्य संगठन के दक्षिण-पूर्व एशिया के लोकल ऑफिस को यह घोषणा करते हुए बहुत गर्व हो रहा है कि भारत सरकार ने 2024 तक सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या के रूप में ट्रैकोमा को समाप्त कर दिया है."

बहुत दिनों से दर्द से हैं परेशान? नहीं मिल रहा आराम, तो एआई इसको मैनेज करने में कर सकता है मदद- शोध

डब्ल्यूएचओ दक्षिण-पूर्व एशिया की क्षेत्रीय निदेशक साइमा वाजेद ने कहा, "भारत की सफलता उसकी सरकार के मजबूत नेतृत्व के कारण है." क्षेत्रीय निदेशक ने डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मचारियों की तारीफ की, जिन्होंने आंखों की बीमारी ट्रैकोमा को रोकने के लिए बहुत काम किया. उन्होंने लोगों को साफ पानी पीने, साफ रहने और चेहरा धोने के लिए भी प्रोत्साहित किया. वाजेद ने राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित 77वें क्षेत्रीय समिति सत्र में 'सार्वजनिक स्वास्थ्य पुरस्कार' समारोह में भारत को एक पट्टिका और प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया.

भारत को 1950 और 1960 के दशक में ट्रेकोमा एंडेमिक के रूप में जाना जाता था. वर्तमान में, स्वास्थ्य मंत्रालय के सर्वेक्षण के अनुसार, भारत में ट्रेकोमा और संबंधित अंधेपन की भयावहता पर कोई हालिया सबूत नहीं है. केंद्र सरकार ने देश को बच्चों में संक्रामक ट्रेकोमा और सक्रिय ट्रेकोमा से मुक्त घोषित किया था. 2014 से 2017 तक किए गए राष्ट्रीय ट्रेकोमा प्रसार सर्वेक्षण और ट्रेकोमा रैपिड असेसमेंट सर्वेक्षणों के निष्कर्षों से पता चला है कि सक्रिय ट्रेकोमा का समग्र प्रसार 0.7 प्रतिशत था.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump Inauguration Speech: 'America का स्वर्ण काल..' शपथ लेते ही ट्रंप ने दुनिया को हिला डाला
Topics mentioned in this article