टॉक्टर ने बताया कोविड के लिए कौन सा टीका है सबसे अच्छा, क्या सच में वैक्सीन से बढ़ा हार्ट अटैक खतरा?

Covid Vaccine: ऐसे कई मामले देखने को मिले हैं कि पेशेंट कोविड से रिकवर होकर घर गए और अचानक उन्हें  हार्ट अटैक हुआ और पेशेंट की मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कोविड का कौन सा टीका है सबसे अच्छा.

Covid Vaccine: कोविड महामारी के दौरान कई वैक्सीन आए थे . ऐसे में लोगों के मन में ये सवाल भी उठा कि कौन सा वैक्सीन सबसे अच्छा है. आपने भी सबसे अच्छा वैक्सीन लगवाने की कोशिश की होगी. फिर बाद में ऐसी भी खबरें आई की वैक्सीन लगवाने के बाद कई लोगों को उसके साइड इफेक्ट हो रहे हैं, और हार्ट अटैक से कई लोगों की मौत भी हुई. इन बातों में कितनी सच्चाई है, ये जानने के लिए NDTV ने बात की डॉक्टर संदीप नायर (Sandeep Nair) से, चलिए जानते हैं उन्होंने इस पर क्या कहा?

कौन सी वैक्सीन है सबसे अच्छी?

डॉक्टर संदीप नायर ने कहा कि सबसे पहले कोविशील्ड वैक्सीन आई थी, जिसे सीरम इंस्टीट्यूट वालों ने बनाया था. उसके बाद कोवैक्सीन आई जो भारत बायोटेक ने बनाया था, ये पुरानी टेक्निक से ही बनाया गया था, फिर स्पुतनिक आई जो रशियन ने बनाई थी. तीनों ही वैक्सीन अच्छी थी, सभी का अपना प्लस एंड माइनस पॉइंट था. सभी वैक्सीन अच्छी हैं, जो भी मिल जाए जरूर लगवानी चाहिए.

बचपन का तनाव दिमाग पर डालता है गहरा असर, मानसिक बीमारियों का ज्यादा खतरा

क्या वैक्सीन के बाद हार्ट अटैक के मामले बढ़े हैं?

वैक्सीन लगाने के बाद कुछ लोगों में सिम्टम्स नजर आए कुछ दिनों के बाद कुछ लोगों की डेथ भी हुई, उसमें यंग लोग भी शामिल थे. लेकिन यह कोविड की वैक्सीन से हुआ है या कोई दूसरी प्रॉब्लम हुई है, यह कह पाना बड़ा मुश्किल है.  क्योंकि डेथ तो कोविड से भी हुई हैं. ऐसे कई मामले देखने को मिले हैं कि पेशेंट कोविड से रिकवर होकर घर गए और अचानक उन्हें  हार्ट अटैक हुआ और पेशेंट की मौत हो गई. ये उन दिनों की बात बता रहा हूं, जब  वैक्सीन उन्हें नहीं लगी थी. इसलिए ये कहना बड़ा मुश्किल है.

कोविड को अभी तक हम पूरी तरह समझ नहीं पाए हैं. हम उसे समझने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अभी भी हम डेफिनेटली ये कह नहीं सकते कि वो कैसे आया, क्या वो मैनमेड था या नेचुरल था. कोविड को लेकर बहुत सारी थ्योरीज हैं तो कुछ भी कह पाना अभी मुश्किल है.

Watch Video: कैंसर क्यों होता है? कैसे ठीक होगा? कितने समय में पूरी तरह स्वस्थ हो सकते हैं?

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025 Result से पहले Pawan Singh की पत्नी Jyoti Singh बुरी फंसीं! | Breaking News