Lung cancer: क्‍या होता है लंग कैंसर, किसे है ज्‍यादा खतरा, जानें शुरुआती लक्षणों के बारे में

जो लोग स्मोकिंग करते हैं उन्हें लंग कैंसर का सबसे ज्यादा खतरा रहता है. हालांकि लंग कैंसर उन लोगों को भी हो सकता है जो स्मोक नहीं करते हैं, जिसका बड़ा कारण वायु प्रदूषण यानी एयर पॉल्यूशन है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
फेफड़े का कैंसर दुनिया भर में हर साल लाखों लोगों की जान ले लेता है.

फेफड़े का कैंसर (Lung Cancer) दुनिया भर में हर साल लाखों लोगों की जान ले लेता है और इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह बीमारी कितनी घातक है. इंसान के शरीर में फेफड़े स्पंज के जैसे ऑर्गन होते हैं जो ऑक्सीजन को शरीर में ले जाते हैं और कार्बन डाइऑक्साइड को शरीर के बाहर छोड़ते हैं. लंग कैंसर में आपके फेफड़े में ट्यूमर की शिकायत हो जाती है जिसका तुरंत इलाज करना जरूरी होता है. दुनिया भर में कैंसर से होने वाली मौतों में लंग कैंसर एक बड़ा कारण है जिसका शिकार दुनिया भर में बड़ी संख्या में लोग हो रहे हैं. 

इन लोगों को लंग कैंसर का खतरा 

जो लोग स्मोकिंग करते हैं उन्हें लंग कैंसर का सबसे ज्यादा खतरा रहता है. हालांकि लंग कैंसर उन लोगों को भी हो सकता है जो स्मोक नहीं करते हैं, जिसका बड़ा कारण वायु प्रदूषण यानी एयर पॉल्यूशन है. ऐसे में कोशिश करना चाहिए की पॉल्यूशन से स्वयं को बचाकर रखें. यदि ध्रूमपान का व्यसन है तो उसे भी तुरंत छोड़ दीजिए. 

क्या हैं लंग कैंसर के लक्षण 

इस बीमारी के लक्षण शुरुआती दौर में पता नहीं चलते और इसके लक्षण अक्सर तब सामने आते हैं जब बीमारी अडवांस स्टेज में पहुंच जाती है. लंग कैंसर के मरीज को खांसी आती है जो ठीक नहीं होती. खांसते वक्त मरीज को खून भी आ सकता है और खून की मात्रा बहुत कम या ज्यादा हो सकती है. सांस लेने में तकलीफ यानी शॉर्टनेस ऑफ ब्रेथ भी इन मरीजों में देखने को मिलती है. इसके अलावा अचानक वेट लॉस, थकान, हड्डियों में दर्द और सिर दर्द की समस्या देखने को मिलती है. 

Advertisement

Photo Credit: iStock

डॉक्टर से कब मिलें ? 

ऊपर बताए गए लक्षणों में से कोई एक या कई लक्षण अगर लंबे समय तक हैं तो आपको डॉक्टर से मिलना चाहिए. अगर आप स्मोकिंग करते हैं और छोड़ नहीं पा रहे हैं तो आप डॉक्टर से कंसल्ट करें और स्मोकिंग छोड़ दें. डॉक्टर आपको छोड़ने का तरीका, काउंसलिंग और मेडिकेशन देगा जिससे आपको सिगरेट छोड़ने में मदद मिलेगी.

Advertisement

डॉक्‍टरों ने कहा था Count Your Days,अब कैंसर को हरा खुशियां गिन रहा है अमित

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
 

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: Arvind Kejriwal की PM Modi को चिट्ठी, जमीन केंद्र दे, घर दिल्ली सरकार बनाएगी